newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हंसल मेहता ने जगन्नाथ रथयात्रा को लेकर कसा तंज, ट्रोलर्स ने लगा दी क्लास

दरअसल फिल्ममेकर हंसल मेहता ने एक ट्वीट करते हुए लिखा- ‘तबलीगी जमात अपने अतीत से कभी नहीं सीखेगी।’

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की इजाजत के बाद मंगवार को जगन्नाथ रथयात्रा की शुरुआत हुई जिसके पहले दिन भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथ गुंडिचा मंदिर पहुंच गए हैं। इस बीच रथयात्रा को लेकर फिल्ममेकर हंसल मेहता ने सोशल मीडिया के जरिए तंज कसा। हालांकि रथयात्रा को लेकर हंसल मेहता को ट्वीट करना मंहगा पड़ गया। हंसल मेहता के इस ट्वीट के बाद ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Hansal Mehta

दरअसल फिल्ममेकर हंसल मेहता ने एक ट्वीट करते हुए लिखा- ‘तबलीगी जमात अपने अतीत से कभी नहीं सीखेगी।’

हंसल मेहता के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें खूब खरी खोटी सुना दी। मेहता के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स उनको ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा- ‘मैं मुस्लिम हूं और उड़िया भी हूं तो मुझे मेरी सरकार के बारे में पता है। उन्हीं लोगों को इसके लिए इजाजत दी गई है, जिनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।’

 

बता दें रथयात्रा का पहला दौर पूरा होने को है। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथ गुंडिचा मंदिर पहुंच गए हैं। मंदिर के बाहर बैरिकेडिंग में रखा गया है। यहां वे अगले 7 दिन भगवान रहेंगे। 1 जुलाई को भगवान जगन्नाथ फिर इन्हीं रथों में बैठकर मुख्य मंदिर पहुंचेंगे।