Kangana Ranaut: कंगना की जीत, दफ्तर में तोड़फोड़ करने पर हाईकोर्ट ने लगाई BMC को फटकार

Kangana Ranaut: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और बीएमसी (BMC) में चल रहे विवाद पर एक्ट्रेस की बड़ी जीत हुई है। उनके दफ्तर के तोड़-फोड़ के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने शुक्रवार को सुनवाई की और एक्ट्रेस के पक्ष में फैसला दिया है।

Avatar Written by: November 27, 2020 12:17 pm
kangana office

मुंबई। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और बीएमसी (BMC) में चल रहे विवाद पर एक्ट्रेस की बड़ी जीत हुई है। उनके दफ्तर के तोड़-फोड़ के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने शुक्रवार को सुनवाई की और एक्ट्रेस के पक्ष में फैसला दिया है। कोर्ट ने बीएमसी को फटकार लगाई साथ ही कहा कि बीएमसी की कार्रवाई गलत इरादे से की गई थी।

kangana ranaut office

बॉम्बे हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि कंगना के दफ्तर में हुए नुकसान का मूल्यांकन किया जाएगा। कंगना द्वारा तोड़फोड़ में हुए नुकसान के बयान कोर्ट में दिया है। जिसपर कोर्ट ने साफ किया है कि वो कंगना के इस बयान का समर्थन नहीं करता है।

kangana ranaut fi

कंगना के बयानों पर कोर्ट

कंगना द्वारा किए गए विवादित पोस्ट और बयानों पर कोर्ट ने कहा कि उन्हें सोच-समझ कर बोलना चाहिए। साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा कि कंगना के बयान गैर जिम्मेदाराना तो है ही लेकिन अच्छा तरीका ये है कि ऐसे बयानों को नजरअंदाज किया जाए।

kangana Office

कंगना को मिलेगा हर्जाना

कोर्ट का कहना है कि जो भी हर्जाना होगा वो BMC द्वारा भरा जाएगा। कंगना BMC से दफ्तर को दोबारा बनाने के लिए आवेदन करेंगी। कोर्ट ने ये भी कहा कि कंगना BMC से इस बात का भी आवेदन कर सकती हैं कि उनके दफ्तर के जो हिस्से टूटे नहीं हैं उन्हें दोबारा से ठीक कराया जाए।

हाईकोर्ट के फैसले के बाद कंगना का रिएक्शन

बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद कंगना का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ये उनकी नहीं डेमोक्रेसी की जीत है।