newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bollywood vs Tv Actors: हिना और हेली शाह ने बॉलीवुड की काली करतूतों का खोला चिट्ठा, भेदभाव का लगाया आरोप

Bollywood vs Tv Actors: टीवी सितारों का कहना है कि बॉलीवुड उनके साथ भेदभाव करता है। इसका एक ताजा उदाहरण कान फिल्म फेस्टिवल में देखने को मिला है। इस फेस्टिवल में बॉलीवुड और टीवी जगत के तमाम सितारे पहुंचे थे, जहां एक बार फिर बॉलीवुड पर आरोप लगाया जा रहा है

नई दिल्ली। कलाकार किसी भी क्षेत्र का हो मान सम्मान का अधिकारी होता है। लेकिन पैसों को तवज्जो देने वाली इस दुनिया में अक्सर उन्हें जगह मिल नहीं पाती। अगर बात टीवी जगत की करें, तो वहां भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है। बड़ा पर्दा और छोटा पर्दा दोनों ही मनोरंजन जगत का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। आज के समय में लोग असली कला को पहचानने लगे हैं। अगर आप में टैलेंट है तो आप कहीं से भी आते हों, लोग उतना ही प्यार देते हैं। लेकिन इसके बावजूद अक्सर, ये खबर सुनने को मिलती है कि बॉलीवुड के सितारे टीवी कलाकारों को कुछ नहीं समझते हैं। यही कारण है कि बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में एक तरह की कोल्ड वॉर चलती रहती है। टीवी सितारों का कहना है कि बॉलीवुड उनके साथ भेदभाव करता है। इसका एक ताजा उदाहरण कान फिल्म फेस्टिवल में देखने को मिला है। इस फेस्टिवल में बॉलीवुड और टीवी जगत के तमाम सितारे पहुंचे थे, जहां एक बार फिर बॉलीवुड पर आरोप लगाया जा रहा है कि 75 वें कान संस्करण में टीवी सितारों को बिल्कुल भी भाव नहीं दिया गया। इस आरोप पर मुहर लगाते हुए फेस्टिवल में शामिल हुई टीवी अभिनेत्रियां हेली शाह और हिना खान ने भी बड़े बयान दिए हैं।

कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरने पहुंची हिना खान का कहना है कि उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ा। हिना ने मीडिया को बताया कि ”इंडियन पवेलियन ने उन्हें इनवाइट नहीं किया।” हिना ने ये भी आरोप लगाया कि बॉलीवुड ने उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज किया। उन्होंने आगे बताया कि ”बॉलीवुड किस तरह से टीवी सितारों को हमेशा ही नजरअंदाज करता आया है।” गौरतलब है कि, टीवी जगत से निकलने के बाद इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बनाने वाली अदाकारा हिना खान, ने साल 2019 में कान फिल्म फेस्टिवल में अपना सफर शुरू किया था। हिना के अनुसार, उस दौरान बॉलीवुड के नामी डिजाइनर्स ने उनकी ड्रेसिज डिजाइन करने से साफ मना कर दिया था। इसके अलावा, एक बॉलीवुड एडिटर ने भी हिना खान के कान डेब्यू पर कमेंट किया था। जिसके बाद काफी हंगामा भी हुआ था। एडिटर ने हिना को टारगेट करते हुए कहा था कि ‘कांस फिल्म फेस्टिवल चांदीवली स्टूडियो बन गया है।’ एडिटर के इस कमेंट का जवाब देते हुए हिना ने बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘ये कमेंट दिल तोड़ने वाला था। मुझे बहुत बुरा लगा। इस भद्दे कमेंट की जरा भी जरूरत नहीं थी।’

इसी तरह ‘स्वरागिनी’ फेम एक्ट्रेस हेली शाह ने भी कान में अपने साथ होने वाले भेदभाव की बात बताई। अपने कान डेब्यू के बारे में बात करते हुए हेली शाह ने मीडिया को बताया कि, ‘मुझे कान में नजरअंदाज किया गया, उसका कारण मेरा टीवी अभिनेत्री होना है।’ उन्होंने आगे बताया कि ‘इसके शुरू होने से करीब एक महीने पहले मैंने ड्रेस डिजाइनर्स के साथ डेट फिक्स की थी, लेकिन समय आने पर मुझे साफ मना कर दिया गया। उस समय किसी ने भी मेरी सहायता नहीं की थी, और इसकी वजह से मुझे काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा था।’