newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hindutva V/S Goodbye: अमिताभ-राजकुमार पर भारी पड़ेगी हिंदुत्व!, क्या कैंसिल कल्चर कर देगा बॉलीवुड का बेड़ा गर्क

Hindutva V/S Goodbye: हिंदुत्व फिल्म को एक्टर और राइटर करण राजदान लेकर आ रहे हैं। फिल्म दर्शकों को हिंदुत्व का ही मतलब समझाते हुए नजर आएगी। लेकिन क्या फिल्म का नाम ही हिंदुत्व रख देने से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दौड़ जाएगी।

नई दिल्ली। बॉलीवुड में इस वक्त कैंसिल कल्चर पीक पर है और लगभग हर फिल्म का बॉयकॉट धड़ल्ले से किया जा रहा है। बात चाहे अक्षय कुमार की हो या तीन खान्स की..हर कोई कैंसिल कल्चर की भेंट चढ़ा रहा है। यूजर्स अलग-अलग मुद्दों को लेकर उन्हें निशाना बना रहे हैं। लोगों का आरोप है कि बॉलीवुड में जानबूझकर हिंदू कल्चर का मजाक बनाया जाता है और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया जाता है। ऐसे में लगभग सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट रही है। अब इस हिंदुत्व की हवा को और ज्यादा बढ़ाने के लिए फिल्म हिंदुत्व आ रही है जो 7 अक्टूबर को रिलीज होनी है। इसी दौरान अमिताभ बच्चन की फिल्म गुड बॉय और राजकुमार राव की फिल्म ‘मिस्टर और मिसेज माही रिलीज होगी। अब देखना होगा कि क्या हिंदुत्व अमिताभ बच्चन की फिल्म पर भारी पड़ सकती हैं।

बॉलीवुड का भविष्य अधर में

हिंदुत्व फिल्म को एक्टर और राइटर करण राजदान लेकर आ रहे हैं। फिल्म दर्शकों को हिंदुत्व का ही मतलब समझाते हुए नजर आएगी। लेकिन क्या फिल्म का नाम ही हिंदुत्व रख देने से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दौड़ जाएगी। इस वक्त सोशल मीडिया पर माहौल है कि लोग हिंदुत्व का सपोर्ट कर रहे हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि कल को ये फिल्म अमिताभ बच्चन और राजकुमार राव की  फिल्म को पछाड़ देगी। पहले से ही बॉलीवुड पर हिंदुओं का अपमान करने और असहिष्णुता को लेकर दिए बयान को लेकर निशाना साधा जा रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स स्टार्स के पुराने बयानों को खोद-खोदकर फिल्म के बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं। ऐसे में अमिताभ या किसी भी स्टार की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा चल पाना मुश्किल लग रहा है।

क्या अमिताभ की फिल्म को पछाड़ देगा हिंदुत्व

फिलहाल अमिताभ बच्चन और राजकुमार राव की फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है। ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस का रिस्पांस ही फिल्म का भविष्य निर्धारित कर देगा। ऐसे में अब सब इंतजार किया जा सकता है कि अगर अक्टूबर तक बॉयकॉट कल्चर ट्रेंड में रहता है तो अमिताभ और राजकुमार की फिल्म को भारी नुकसान हो सकता है।