इशिता दत्त पहली एनिवर्सरी के मौके पर यहां मना रही छुट्टियां
नई दिल्ली। पिछले काफी समय से बड़े पर्दे से गायब इशिता दत्त इन दिनों अपने पहली एनिवर्सरी के मौके पर बाली में छुट्टिया इन्जॉय कर रही है। इस दौरान उन्होंने अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की इशिता ने पिछले साल वत्सल सेठ से शादी की थी। इशिता अजय देवगन स्टारर फिल्म दृश्यम में नजर आई थीं। उन्होंने अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाया था। इशिता दत्ता ने कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी से बतौर लीड हीरोइन डेब्यू किया था।
इशिता दत्ता ने पिछले दिनों अपनी बहन के मामले से शुरू हुए MeToo कैंपेन का स्वागत किया था। उन्होने तनुश्री के साहस को काबिले तारीफ बताया था।
तनुश्री ने नाना पर फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है।
इशिता ने एक्टर वत्सल सेठ के साथ 28 नवंबर 2017 को सात फेरे लिए थे. वत्सल इशिता से लगभग 10 साल बड़े हैं।