newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आम्रपाली दुबे से कैसे साइकिल वाली दीदी बनती हैं एक्ट्रेस, देखें गजब का मेकअप ट्यूटोरियल

Amrapali Dubey film cycle wali didi: एक्ट्रेस अपने मेकअप रूम में दिख रही हैं। बता दें कि आम्रपाली दुबे बैक टू बैक कई फिल्मों में दिखने वाली है। एक्ट्रेस सीआईडी बहू और रोजा में भी दिखने वाली हैं। दोनों फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब ट्रेलर आने की देर है।

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में आम्रपाली दुबे का नाम सबसे पहले आता है। एक्ट्रेस ने टीवी पर सीरियल करके अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन किसी को नहीं पता था कि एक्ट्रेस भोजपुरी सिनेमा की क्वीन बन जाएंगी।एक्ट्रेस बहुत ही पारिवारिक फिल्म करती हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस की सोलो फिल्म भी फैंस को खूब पसंद आती है लेकिन हर फिल्म में अलग-अलग किरदार में ढलने के लिए आम्रपाली को बहुत मेहनत करनी पड़ती है। अपनी इसी मेहनत का एक क्यूट सा वीडियो आम्रपाली ने शेयर किया है, तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।

साइकिल वाली दीदी की कर रही शूटिंग

आम्रपाली इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की साइकिल वाली दीदी की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस एक ऐसी दीदी का रोल  प्ले कर रही हैं,जो गांव के बच्चों में शिक्षा का दीपक जलाती है, हालांकि आम्रपाली से साइकिल वाली दीदी बनने के लिए एक्ट्रेस को खूब मेहनत करनी पड़ती है। एक्ट्रेस ने अपना साइकिल वाली दीदी का मेकअप वीडियो शेयर किया है जिसमें दो लोग मिलकर आम्रपाली को लुक देने में लगे हैं, जबकि एक्ट्रेस रील बनाने में बिजी हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला उनके बाल बना रही है जबकि दूसरा शख्स उनका मेकअप कर रहा है।


मेकअप रूम का वीडियो किया शेयर

एक्ट्रेस अपने मेकअप रूम में दिख रही हैं। बता दें कि आम्रपाली दुबे बैक टू बैक कई फिल्मों में दिखने वाली है। एक्ट्रेस सीआईडी बहू और रोजा में भी दिखने वाली हैं। दोनों फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब ट्रेलर आने की देर है। इसके अलावा एक्ट्रेस का लास्ट रिलीज गाना बर्बाद भी खूब पसंद किया गया था। बर्बाद एक लव सेड सॉन्ग है जिसमें आम्रपाली ने प्यार में धोखा खाई लड़की का रोल किया है।