newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kangana vs Uddhav: ‘मैंने कहा था न…’ महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे के बीच उद्धव ठाकरे पर बरसी कंगना रनौत, हनुमान चालीसा से लेकर शिव जी का जिक्र कर उड़ाई धज्जियां

Kangana vs Uddhav: ये पहली बार नहीं है जब कंगना रनौत उद्धव ठाकरे सरकार पर हमलावर हुई हो। इससे पहले भी कई बार कंगना महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर निशाना साध चुकी है। खासकर तब जब कंगना रनौत के ऑफिस पर बीएमसी ने बुलडोजर चलाया दिया था।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीति में आए भूचाल से इस वक्त हर कोई वाकिफ है। आखिर बवाल ही कुछ इस तरह का हुआ कि चारों और टीवी से लेकर अखबारों और सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा हो रही है। उद्धव ठाकरे की नाक के नीचे एकनाथ शिंदे ने बागी होकर महाराष्ट्र में ऐसा सियासी भूचाल ला दिया जो शायद ही किसी ने सोचा होगा। अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए ठाकरे को नाकों तले चने चबाने पड़े। हालांकि 20 जून से शुरू हुआ ये बवाल उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के साथ शांत हो गया है। अब एक तरफ जहां उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं तो वहीं, दूसरी तरफ देवेंद्र फडणवीस आगे की रणनीति तय करने में जुटे हुए हैं।

Uddhav Thakre

महाराष्ट्र में हो रहे सियासी संकट के बीच अब कंगना रनौत भी इस बवाल में कूद गई है। कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे और शिवसेना के मौजूदा हालातों को बयां करते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने ठाकरे और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा। वायरल वीडियो में कंगना कहते हुए सुनाई दे रही है, ‘1975 के बाद ये समय भारत के लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण समय है। 1975 में लोक नेता जय प्रकाश नारायण की एक ललकार से सिंघासन छोड़ो की जनता आती है और सिंघासन गिर गए थे। 2020 में मैंने कहा था कि लोकतंत्र एक विश्वास है और सत्ता के घमंड में आकर जो इस विश्वास को तोड़ता है, उसका घमंड टूटना भी निश्चित है। यह किसी व्यक्ति की शक्ति नहीं है। ये शक्ति है सच्चे चरित्र की।’

Kangana Ranaut

हनुमान चालीसा और शिव का भी किया जिक्र

इसके आगे कंगना रनौत ने कहा, ‘दूसरी बात…हनुमान जी को शिव का 12वां अवतार माना जाता है और जब शिवसेना ही हनुमान चालीसा को बैन कर दे तो उन्हें शिव भी नहीं बचा सकते। हर हर महादेव, जय हिंद, जय महाराष्ट्र।’ बता दें कि वीडियो शेयर करते हुए कंगना रनौत ने ये तक लिख डाला कि ‘जब पाप बढ़ जाता है, तो सर्वनाश होता है और उस के बाद सृजन होता है…’। बता दें, कंगना का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी कंगना का वीडियो तो तेजी से वायरल हो रहा है साथ ही #KanganaRanaut भी ट्रेंड हो रहा है। लोग कंगना रनौत के इस शेयर किए गए वीडियो पर भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

गौरतलब हो कि ये पहली बार नहीं है जब कंगना रनौत उद्धव ठाकरे सरकार पर हमलावर हुई हो। इससे पहले भी कई बार कंगना महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर निशाना साध चुकी है। खासकर तब जब कंगना रनौत के ऑफिस पर बीएमसी ने बुलडोजर चलवा दिया था। उसके बाद ही कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे सरकार को ललकारा था। कंगना ने उस दौरान कहा था कि ‘आज मेरा घर टूटा है जल्द ही तेरा घर टूटेगा।’ वर्तमान में महाराष्ट्र सरकार पर बने इस संकट के बीच कंगना का ये पुराना बयान भी काफी वायरल हो रहा है।