newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Javed Jafri: ‘मुझे देशद्रोही, पाकिस्तानी और कठमुल्ला तक कहा गया’…सोशल मीडिया पर छवि खराब होने पर छलका जावेद जाफरी का दर्द

Javed Jafri: इंटरव्यू में जावेद ने अपनी छवि बिगड़ने के दर्द को सबके सामने रखा। एक्टर से उनकी पुरानी फेक वीडियो और सोशल मीडिया ट्रोल्स को लेकर सवाल किया गया। एक्टर ने जवाब में कहा है कि सोशल मीडिया पर आधा सच दिखाया जाता है

नई दिल्ली। बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर जावेद जाफरी को किसी इंट्रो की जरूरत नहीं है। उन्होंने  फिल्म इंडस्ट्री में कॉमेडी से लेकर सीरियस रोल कर फैंस के दिलों में जगह बना ली है। ज्यादातर लोगों ने जावेद की फनी साइड को देखा है लेकिन उन्होंने कई फिल्मों में निगेटिव रोल भी किया है। जावेद असल जिदंगी में काफी खुशमिजाज है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने नाम की वजह से एक्टर को कितना दर्द झेलना पड़ा है। दरअसल एक्टर का कहना है कि सोशल मीडिया पर उनकी छवि बिगाड़ने का काम किया गया। उन पर कई भद्दे-भद्दे कमेंट्स किए गए जिन्होंने उन्हें अंदर से तोड़ दिया। एक्टर को सोशल मीडिया पर लोगों ने ‘कठमुल्ला’ तक कहा गया। इस दर्द से उभर पाना एक्टर के लिए काफी मुश्किल रहा।

मेरी छवि को बिगाड़ने का काम किया गया

मीडिया हाउस नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में जावेद ने अपनी छवि बिगड़ने के दर्द को सबके सामने रखा। एक्टर से उनकी पुरानी फेक वीडियो और सोशल मीडिया ट्रोल्स को लेकर सवाल किया गया। एक्टर ने जवाब में कहा है कि सोशल मीडिया पर आधा सच दिखाया जाता है। इसका असर मेरे ऊपर भी हुआ। जब बीते सालों पहले मेरी एक फेक वीडियो वायरल हुई। मुझसे इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कुछ सुनाया गया था। बात इतनी बढ़  गई कि मुझे खुद वीडियो जारी करके सफाई पेश करनी पड़ी।

मुझे ट्रोलर्स से नहीं पड़ता है फर्क

सोशल मीडिया ट्रोलर्स पर बात करते हुए एक्टर ने कहा कि सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की और मुझे कई भद्दे कमेंट्स तक किए। मुझे देशविरोधी तक कहा गया। सोशल मीडिया पर मुझे जान से मारने की धमकी दी गई। मुझे पाकिस्तानी, कठमुल्ला, देशद्रोही जैसे नाम दिए गए। हालांकि मेरा मानना है कि देश में नफरत फैलाने वाले लोगों की संख्या पांच लाख या पचास लाख है लेकिन देश की आबादी 136 करोड़ है। मुझसे ऐसी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। बता देें कि इन दिनों एक्टर अपनी नई वेब सीरीज ‘एस्केप लाइव’ का प्रमोशन करने में बिजी हैंं।