News Room Post

मोटापा से हैं परेशान तो खुद निरहुआ करेंगे आपकी मदद, जानें क्या करना होगा

Bhojpuri actor Nirahua Vidoe: एक्टर वीडियो में लोगों को मोटापे से बचने की टिप्स भी दे रहे हैं। एक्टर कह रहे हैं कि वो खाने में तेल का इस्तेमाल कम करें और एक्सरसाइज करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। एक्टर कहते हैं- खाने में तेल थोड़ा कम कीजिए..तन से मोटापा कम कीजिए..।

नई दिल्ली। भोजपुरी के जुबली स्टार निरहुआ इन दिनों काफी चर्चा में हैं। एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म पटना से पाकिस्तान 2 की शूटिंग लखनऊ में कर रहे हैं लेकिन इसके साथ ही एक्टर राजनीति में भी सक्रिय हैं और उन्हें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई जिम्मेदारी भी दे दी है, जिसे पाकर एक्टर गदगद हो गए हैं। इसके लिए निरहुआ ने पीएम मोदी का धन्यवाद भी दिया है। तो चलिए जानते हैं कि निरहुआ ने अपनी लेटेस्ट वीडियो में क्या कहा है।


निरहुआ को पीएम मोदी ने दिया काम

निरहुआ ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो मोटापे के खिलाफ जंग लड़ने के लिए तैयार है और लोगों को भी मोटापा दूर करने का संकल्प लेने  के लिए कह रहे हैं। दरअसल एक्टर को ओबेसिटी के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लिखा- आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी #FightObesity व खाद्य तेल की खपत कम करने के पहल हेतु मुझे चुनने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपके आह्वान पर मैं भी कुछ मित्रों को इस मुहिम से जुड़ने के लिए आमंत्रित करता हूँ..।


टिप्स पर फैंस ने किया रिएक्ट

एक्टर वीडियो में लोगों को मोटापे से बचने की टिप्स भी दे रहे हैं। एक्टर कह रहे हैं कि वो खाने में तेल का इस्तेमाल कम करें और एक्सरसाइज करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। एक्टर कहते हैं- खाने में तेल थोड़ा कम कीजिए..तन से मोटापा कम कीजिए..। फैंस भी एक्टर के पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- नए काम के लिए बहुत-बहुत बधाई भैया जी। एक दूसरे यूजर ने लिखा- एक मेरा सुझाव है कि फिर से तेल का दाम बढ़ा दो अपने आप काम हो जाएगा..। एक अन्य ने लिखा-        आपके ऊपर महादेव की कृपा हमेशा बनी रहे और हमारे ऊपर आपकी कृपा हमेशा बनी रहे..।

 

Exit mobile version