newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shahrukh Khan On Naatu-Naatu: खास अंदाज में शाहरुख खान ने दी S.S राजामौली को बधाई, कहा- सुबह उठते ही किया ‘नाटू-नाटू’

Shahrukh Khan On Naatu-Naatu: फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ को गोल्डन ग्लोब में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब मिला है। वहीं फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट भी किया गया है। फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ को  बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिलने के बाद से ही फैंस  एसएस राजामौली, रामचरण और जूनियर एनटीआर पर बराबर प्यार बरसा रहे हैं।

नई दिल्ली। साउथ का गोल्ड कहे जाने वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ग्लोबल लेवल पर कमाल कर रही हैं। फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ को गोल्डन ग्लोब में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब मिला है। वहीं फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट भी किया गया है। फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ को  बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिलने के बाद से ही फैंस  एसएस राजामौली, रामचरण और जूनियर एनटीआर पर बराबर प्यार बरसा रहे हैं। आलिया भट्ट भी फिल्म की स्टारकास्ट को बधाई दे चुकी हैं लेकिन अब शाहरुख ने बड़े ही यूनिक अंदाज में आरआरआर की पूरी टीम को बधाई दी है। खास बात ये है कि पीएम मोदी ने भी आरआरआर की टीम को बधाई दी है।


शाहरुख खान ने दी बधाई

शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा- “सर अभी-अभी उठे और गोल्डन ग्लोब्स में आपकी जीत का जश्न मनाते हुए नाटू-नाटू पर नाचना शुरू कर दिया। यहां कई और पुरस्कार हैं और भारत को इतना गौरवान्वित कर रहे हैं !!..।साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ने फिल्म आरआरआर की टीम को बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- क्या अभूतपूर्व, ऐतिहासिक उपलब्धि है !!!! गोल्डन ग्लोब्स सर्वश्रेष्ठ मूल गीत – मोशन पिक्चर पुरस्कार@mmkeeravaani गुरु !! हार्दिक बधाई टीम @RRRMovie और@ssrajamouli !! भारत को आप पर गर्व है। वहीं अजय देवगन ने लिखा-हार्दिक बधाई @mmkeeravaani,@ssrajamouli और टीम आरआरआर सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए गोल्डन ग्लोब घर लाने के लिए #गोल्डनग्लोब्स2023। इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए विवेक सिवा, निखिल मुरूकन, आलिया भट्ट और शेखर कपूर ने बधाई दी हैं।


एमएम कीरावानी हुए इमोशनल

बता दें कि आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग के अलावा स्विफ्ट का सॉन्ग ‘कैरोलीना, ‘टॉप गनः मैवरिक’ का सॉन्ग ‘होल्ड माय हैंड’, लिफ्ट मी अप’, ciao papa शामिल था। हालांकि इन सभी को पीछे छोड़ते हुए आरआरआर के गाने नाटू-नाटू ने खिताब को हासिल कर लिया।इस गाने को म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावानी ने कंपोज किया है और वहीं स्टेज पर अवॉर्ड लेने के लिअ पहुंचे थे।