newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

महाराष्ट्र सरकार संग जारी विवाद के बाद कंगना आज लौटेंगी मुंबई, Y श्रेणी की सुरक्षा के बीच मंडी से निकलीं एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) वाई श्रेणी की सुरक्षा (Y-class security) के बीच आज मुंबई आ रही हैं। उन्हें प्रोटेक्ट करने के लिए सिक्योरिटी टीम उनके साथ है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मुंबई की तुलना पीओके से की जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) के साथ उनका बड़ा विवाद हो गया। इसके बाद उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा (Y-class security) दी गई। इन सबके बीच वाई श्रेणी की सुरक्षा में कंगना आज मुंबई आ रही हैं।

kangana ranaut

शिवसेना से तकरार और संजय राउत से जुबानी जंग के बीच कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले में स्थित अपने घर से मुंबई के लिए निकल चुकी हैं। बीते कुछ दिनों के विवाद को देखते हुए ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि मुंबई पहुंचते ही कंगना को शिवसेना के विरोध का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में खास बात ये है कि शिवसेना सरकार अपने ही प्रदेश में बैकफुट पर आ गई है।

हालांकि, इस दौरान उन्हें प्रोटेक्ट करने के लिए 11 केंद्र सरकार द्वारा मुहैया कराई गई सिक्योरिटी टीम उनके साथ होगी। बता दें कि मुंबई न आने की धमकी के बीच कंगना ने नौ सितंबर को मुंबई जाने का बीते दिनों ऐलान किया था और वह अपने वादे के मुताबिक आज मुंबई के लिए निकल चुकी हैं।

मुंबई आने के बीच हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में कोठी इलाके में एक मंदिर में कंगना ने पूचा-अर्चना की।