newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडिस से 8 घंटे की हुई पूछताछ, दिल्ली पुलिस ने नोरा फतेही को कल किया तलब

Money Laundering Case: जैकलीन से आज हुई पूछताछ को लेकर विशेष सीपी रवींद्र यादव ने मीडिया को बताया कि,”हमारी टीम ने लंबी पूछताछ की है। हमने मकोका मामले में उनसे पूछताछ की है। सुकेश से किस तरह जैकलीन ने गिफ्ट लिए थे। किस तरह उनका इस्तेमाल किया। उसी के बारे में पूछताछ हुई। जितनी भी एक्ट्रस हैं उन्हें सुकेश को मिलाने में पिंकी ईरानी की मुख्य भूमिका रही है।”

नई दिल्ली। महाठग सुकेश चंद्रशेखर (conman Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में आज एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में पूछताछ के लिए बुलायाथा। इस मामले में जैकलीन फर्नांडिस से बुधवार को करीब 8 घंटे तक पूछताछ की है। डीसीपी रैंक के अधिकारियों ने अभिनेत्री से पूछताछ की। जैकलीन फर्नांडिस के अलावा पिंकी ईरानी से भी पूछताछ हुई है। पिंकी ईरानी वहीं है जिसने जैकलीन फर्नांडिस की मुलाकात महाठग सुकेश चंद्रशेखर से करवाई थी। बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है। बताया जा रहा है कि जैकलीन को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

जैकलीन फर्नांडिस से आज हुई पूछताछ को लेकर विशेष सीपी रवींद्र यादव ने मीडिया को बताया कि,”हमारी टीम ने लंबी पूछताछ की है। हमने मकोका मामले में उनसे पूछताछ की है। सुकेश से किस तरह जैकलीन ने गिफ्ट लिए थे। किस तरह उनका इस्तेमाल किया। उसी के बारे में पूछताछ हुई। जितनी भी एक्ट्रस हैं उन्हें सुकेश को मिलाने में पिंकी ईरानी की मुख्य भूमिका रही है।”

सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि EOW दफ्तर में जैकलीन और पिंकी ईरानी के बीच नोकझोंक भी हुई है। जैकलीन और पिंकी ईरानी से  रंगदारी के मामले में आमने-सामने पूछताछ हुई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों के सामने ही दोनों आपस में उलझ पड़ी। पुलिस अधिकारियों के बार-बार टोकने के बावजूद ही दोनों भिड़ती रही और एक-दूसरे आरोप-प्रत्यारोप लगाती रही। बता दें कि इसके अलावा EOW ने गुरुवार को अभिनेत्री नोरा फतेही को पूछताछ के लिए तलब किया है।

कौन है सुकेश चंद्रशेखर?

बता दें कि 33 साल का सुकेश चंद्रशेखर बेंगलुरू का रहने वाला है। हैरान करने वाली बात ये है कि जैकलीन फर्नांडिस समेत कई बड़ी-बड़ी अभिनेत्री से दोस्ती करने वाले सुकेश पढ़ा लिखा नहीं है। हाईस्कूल ड्रॉफआउट है यानी कि उसने स्कूल की पढ़ाई भी पूरी नहीं की। ईडी ने सुकेश बड़ा अपराधी और महाठग बताया है। इस शख्स पर आरोपी पर पिछले 15 सालों में एक हजार से ज्यादा लोगों से 500 करोड़ रुपये की ठगी की है। लोगों को ठगने के लिए वो कभी आईएएस अधिकारी बताया था तो कभी खुद को तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत नेता एम करुणानिधी का पोता बताता था। साल 2007 से 2017 तक सुकेश ने कई मशहूर लोगों को ठगा है।