newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पड़ोसन बन काजल राघवानी ने चुराया प्रदीप चिंटू का दिल, मजेदार है एक्ट्रेस की फिल्म “पड़ोसन”

Kajal Raghavani Film padosan: बात अगर फिल्म की कास्ट के बारे में करें तो फिल्म में काजल राघवानी और प्रदीप पांडे के अलावा नेहा श्री, संजय पांडे, सी.पी. भट्ट, अनूप “लोटा” तिवारी, प्रकाश जैश, रितु पांडे, भावना सिंह, साहब लालधारी जैसे स्टार भी दिख रहे हैं।

नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। एक्ट्रेस की आए दिन कुछ न कुछ नया पोस्ट करती रहती हैं। इन दिनों काजल पति तंग बीवी दबंग नाम की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इससे पहले वो अमीरों का दहेज नाम की फिल्म की शूटिंग कर रही थी लेकिन इसी बीच काजल राघवानी की एक फिल्म सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रही है और फैंस को खूब पसंद आ रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म कौन सी है और आप फिल्म को कहा देख पाएंगे।

क्या है फिल्म में खास

काजल राघवानी की फिल्म पड़ोसन इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे साल भर पहले रिलीज किया गया था। फिल्म पर 11 मिलियन व्यूज आ चुके हैं और फैंस फिल्म पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं। फिल्म में प्रदीप पांडे को अपनी पड़ोसन से प्यार हो जाता है। हालांकि पहले प्रदीप पांडे को पहले एक आवाज से प्यार होता है..एक्टर को लगती है कि वो काजल की आवाज है और दोनों को प्यार हो जाता है लेकिन बाद में पता चलता है कि वो आवाज काजल की बहन की थी..अब काजल और उसकी बहन को प्रदीप से प्यार हो जाता हैं..अब प्रदीप किससे शादी करेंगे ये बात तो आपको फिल्म को देखने के बाद पता चलेगा।

यूट्यूब पर देख सकते हैं फिल्म

बात अगर फिल्म की कास्ट के बारे में करें तो फिल्म में काजल राघवानी और प्रदीप पांडे के अलावा नेहा श्री, संजय पांडे, सी.पी. भट्ट, अनूप “लोटा” तिवारी, प्रकाश जैश, रितु पांडे, भावना सिंह, साहब लालधारी जैसे स्टार भी दिख रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन रितेश ठाकुर ने किया है। आज भी फैंस को फिल्म बहुत प्यारी लग रही हैं और वो लगातार फिल्म पर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अब तक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री काजल राघवानी की फिल्म ने दिल जीत लिया है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- वाह चिंटू सर कमाल कर दिया।