newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जल्द करने वाली हैं काजल राघवानी शादी!, कौन होगा एक्ट्रेस के सपनों का राजकुमार

Kajal Raghwani get married soon: एक अन्य ने लिखा- पहले तुम खाओ फिर छोटी को खिलाओ क्यूंकि खाओगे तो खिलाओगे। पोस्ट के नीचे फैंस लगातार शादी के सवाल पूछ रहे हैं। काम की बात करें तो काजल फिलहाल पति तंग बीवी दबंग नाम की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी की बड़ी अदाकाराओं में से एक काजल राघवानी का कोई जवाब नहीं है। एक्ट्रेस को अपनी फिल्मों के लिए तो जाना ही जाती है लेकिन एक्ट्रेस अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। फैंस उनसे सवाल करते हैं कि वो कब शादी करने वाली है और क्या उनका कोई ब्वॉयफ्रेंड है। काजल ने हमेशा इन सवालों का जवाब खुलकर दिया है लेकिन अब काजल ने हिंट दे दिया है कि वो शादी करने वाली हैं और शादी का लड्डू चखने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


शादी करने का काजल ने दिया हिंट

काजल राघवानी सोशल मीडिया क्वीन है और उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो शादी का जिक्र कर रही हैं। काजल ने अपनी को-स्टार के साथ रील बनाई है जिसमें वो विवाह फिल्म के गाने ओह जीजी पर डांस कर रही हैं।इस मौके पर काजल ने लाल रंग की साड़ी पहनी हैं और बालों को खुला रखा है। रील को पोस्ट कर काजल ने लिखा-लड्डू खाने का समय आ रहा है छोटी..। काजल के इस कैप्शन से फैंस हैरान और खुश दोनों हैं। फैंस को लग रहा है कि काजल शादी करने वाली हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


यूजर्स ने पूछे सवाल

एक यूजर ने लिखा- ऊ जीजी क्या बात है आपको मेरी जान सबसे बड़ी बधाई। एक दूसरे यूजर ने लिखा-काजल मैडम आपका भी शादी हो गई क्या मैं तो आपको देखकर ही जी रहा था अब मेरा क्या होगा। एक अन्य ने लिखा- पहले तुम खाओ फिर छोटी को खिलाओ क्यूंकि खाओगे तो खिलाओगे। पोस्ट के नीचे फैंस लगातार शादी के सवाल पूछ रहे हैं। काम की बात करें तो काजल फिलहाल पति तंग बीवी दबंग नाम की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा वो मुनिया फिल्म में भी दिखने वाली हैं।