newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kangana vs Diljit: कंगना और दिलजीत में छिड़ा ट्विटर वॉर, किसान आंदोलन के मुद्दे पर बहस में दोनों ने लांघी सारी सीमाएं….

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हर मुद्दे पर काफी बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। हाल ही में हो रहे किसान आंदोलन के मुद्दे पर भी वो लगातार अपनी बात सामने रख रही हैं। लेकिन कंट्रोवर्सी क्वीन के साथ कोई कंट्रोवर्सी ना हो ये तो हो नहीं सकता। अब हाल ही में एक्ट्रेस का पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ ट्विटर पर वॉर छिड़ गया है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हर मुद्दे पर काफी बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। हाल ही में हो रहे किसान आंदोलन के मुद्दे पर भी वो लगातार अपनी बात सामने रख रही हैं। लेकिन कंट्रोवर्सी क्वीन के साथ कोई कंट्रोवर्सी ना हो ये तो हो नहीं सकता। अब हाल ही में एक्ट्रेस का पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ ट्विटर पर वॉर छिड़ गया है। दोनों की बहस इस तरह हो रही है कि सभी सीमाएं लांघ दी गई हैं।

kangana ranaut

दरअसल, कंगना ने हाल ही में किसानों के प्रदर्शन में शामिल बुजुर्ग महिला यानी बिलकिस बानो को लेकर एक ट्वीट किया। जो दिलजीत को पसंद नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस को इतना अंधा नहीं होने की नसीहत दे डाली।

दिलजीत के इसी ट्वीट पर कंगना बुरी तरह भड़क गई। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”ओ करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग में अपनी नागरिकता के लिए लिए प्रदर्शन कर रही थी, वही बिलकिस बानो दादी जी किसानों के एमएसपी के लिए भी प्रदर्शन करती हुई दिखी। महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं। क्‍या ड्रामा चलाया है तुम लोगों ने? इसे तुरंत खत्‍म करो।”

इसके जवाब में दिलजीत दोसांझ ने लिखा, ”तूने जितने लोगों के साथ फिल्म की तू उन सबकी पालतू है? फिर तो लिस्ट लंबी हो जाएगी मालिकों की? ये बॉलीवुड वाले नहीं पंजाब वाले हैं, झूठ बोलकर लोगों को भड़काना और इमोशन से खेलना आप अच्छे से जानती हो।”

KANGANA2

ये बहस यही नहीं रुकी, कंगना ने दिलजीत को जवाब देते हुए लिखा, ” ओ चमचे चल, तू जिनकी चाट चाट के काम लेता है, मैं उनकी रोज बजाती हूं, ज्यादा मत उछल, मैं कंगना रनौत हूं तेरे जैसी चमची नहीं, जो झूठ बोलूं, मैंने सिर्फ और सिर्फ शाहीन बाग वाली प्रोटेस्टर पर कमेंट किया है, अगर कोई गलत साबित कर दे तो माफी मांग लूंगी। ”

इसके बाद दिलजीत ने 2 ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, तूने कितनों की चाटी है काम के लिए? मैं बॉलीवुड में स्ट्रगल नहीं करता मैडम, बॉलीवुड वाले आते है और कहते है कि फिल्म कर लो सर।” इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि ये बॉलीवुड वाले नहीं पंजाब वाले हैं।

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि बोलने की तमीज नहीं है तुझे, औरत हो कर तु दूसरों को मां-बहन की गाली देती है। हमारे पंजाब में मां हमारे लिए रब है।

इसके जवाब में कंगना कहती है कि मेरा या तुम्हारा सही होना जरुरी नहीं है, देश का सही होना जरुरी है। तुम लोग किसानों को भटका रहे हों। मैं इन दंगों और प्रदर्शन से परेशान हूं।