newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चंडीगढ़ पहुंचते ही कंगना रनौत का पहला रिएक्शन, शिवसेना और कांग्रेस पर किया जोरदार प्रहार

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के साथ जारी घमासान के बीच आज कंगना चंडीगढ़ पहुंच गई है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के साथ जारी घमासान के बीच आज कंगना चंडीगढ़ पहुंच गई है। वह लगभग 11 बजे यहां पहुंची और फिर मनाली के लिए रवाना हो गई। चंडीगढ़ पहुंचते ही कंगना ने ट्वीट किया। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने एक बार फिर शिवसेना पर हमला बोला है। गौरतलब है कि कंगना रनौत 9 सितंबर को मुंबई गई थी। उसी दिन बीएमसी ने उनके कार्यालय के कुछ हिस्से को अवैध करते हुए गिरा दिया था।

kangana2

कंगना ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, ‘चंडीगढ़ में उतरते ही मेरी सिक्योरिटी नाम मात्र रह गई है, लोग खुशी से बधाई दे रहे हैं, लगता है इस बार मैं बच गई, एक दिन था जब मुंबई में मां के आंचल की शीतलता महसूस होती थी आज वो दिन है जब जान बची तो लाखों पाए, शिवसेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला है।’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘दिल्ली के दिल को चीर के वहां इस साल खून बहा है, सोनिया सेना ने मुंबई में आजाद कश्मीर के नारे लगवाए, आज आजादी की कीमत सिर्फ आवाज है, मुझे अपनी आवाज दो, नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब आजादी की कीमत सिर्फ और सिर्फ खून होगी।’

इससे पहले मुंबई से रवाना होने से पहले अभिनेत्री ने दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘भारी मन से मुंबई छोड़ रही हूं, जिस तरह से इन दिनों लगातार मुझे आतंकित किया गया था और मेरे काम की जगह के बाद मेरे घर को तोड़ने की कोशिश में लगातार हमले और गालियां दी गईं। मुझ पर हमले को लेकर सुरक्षाकर्मी अलर्ट थे। कहना चाहिए कि पीओके को लेकर कही गई मेरी बात सही थी।’

kangana2

वहीं दूसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा, ‘जब रक्षक ही भक्षक होने का एलान कर रहे हैं घड़ियाल बन लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं, मुझे कमजोर समझ कर बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं। एक महिला को डरा कर उसे नीचा दिखाकर, अपनी इमेज को धूर कर रहे हैं।’