newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मुंबई से मनाली पहुंची कंगना रनौत को रहना होगा 10 दिनों के लिए होम क्वारंटीन

कंगना ने ट्विटर के जरिए अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) और उनके बेटे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) को निशाने पर लिया है।

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों शिवसेना से टकराव को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। उनके ऑफिस पर बीएमसी का बुल्डोजर चलने के बाद वो लगातार शिवसेना पर जुबानी हमले कर रही हैं। ऐसे में 5 दिन मुंबई में बिताने के बाद कंगना रनौत अब मनाली वापस पहुंच गई हैं। जहां उन्हे 10 दिनों के लिए होम क्वारंटीन होना पड़ेगा।

kangna ranaut

कंगना के मनाली पहुंचने पर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कंगना को दस दिनों के लिए होम क्वारंटीन करेगा। गौरतलब है कि कंगना का कोविड-19 टेस्ट फिर से होगा, ताकि वायरस के किसी भी जोखिम से बचा जा सके। ऐसा कहा जा रहा है कि कंगना का कोविड-19 सैंपल सात दिनों बाद लिया जाएगा, ताकि इस दौरान यह पता लगाया जा सके कि उनमें कोई लक्षण तो नहीं हैं।

मुबंई से वापसी के दौरान कंगना रनौत चंडीगढ़ एयरपोर्ट से सड़क के रास्ते होते हुए सबसे पहले कुल्लू पहुंची, जहां पर उनकी बहन रंगोली का घर है। यहां कुछ समय रुकने के बाद कंगना वापस मनाली अपने घर लौटीं। कंगना को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई है, जो कि अभी जारी रहेगी।

kangna ranaut

कंगना को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कंगना के वापस लौटने पर वो उनके स्वागत करते हैं। कंगना अपने परिवार के सुरक्षित रहें और अपना काम करती रहें। सीएम ने यह भी कहा कि पिछले दिनों जो भी घटनाएं हुईं, उनसे प्रदेश को लोगों को बहुत दुख पहुंचा है।

इधर कंगना और शिवसेना के बीच तकरार अभी खत्म नहीं हुई है, बल्कि और तेज होती जा रही है। बता दें कि कंगना रनौत ट्विटर से ही मोर्चा संभाले हुई हैं, जहां उनको काफी लोगों का समर्थन मिल रहा है। कंगना ने ट्विटर के जरिए अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) और उनके बेटे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) को निशाने पर लिया है। कंगना रनौत ने दावा किया कि  उद्धव ठाकरे की मूल समस्या यह है कि मैंने फिल्म माफिया, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारों और ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है।

कंगना ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर अपने बेटे को बचाने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की मूल समस्या यह है कि मैंने फिल्म माफिया, एसएसआर (सुशांत सिंह राजपूत) के हत्यारों और उनके ड्रग रैकेट का पदार्फाश किया, जिसके साथ उनके प्यारे बेटे आदित्य ठाकरे हैंगआउट किया करते थे। यह मेरा बड़ा अपराध है, इसलिए अब वे मुझे ठीक करना चाहते हैं। ठीक है, देखते हैं कौन किसको ठीक करता है।

Kangna ranaut And Uddhav Thackeray

वहीं चंडीगढ़ पहुंचने के बाद कंगना ने अपनी सुरक्षा को लेकर लिखा कि, इससे पहले कंगना ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, ‘चंडीगढ़ में उतरते ही मेरी सिक्योरिटी नाम मात्र रह गई है, लोग खुशी से बधाई दे रहे हैं, लगता है इस बार मैं बच गई, एक दिन था जब मुंबई में मां के आंचल की शीतलता महसूस होती थी आज वो दिन है जब जान बची तो लाखों पाए, शिवसेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला है।’