newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कंगना रनौत ने ज्वाइन किया ट्विटर, वीडियो शेयर कर कही ये बात

बॉलीवुड (Bollywood) की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलिवुड की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो बेबाकी से हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। हमेशा बेबाक और बिंदास नजर आने वाली कंगना सोशल मीडिया (Social Media) से दूर ही रहना पसंद करती हैं। लेकिन आज उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) पर आधिकारिक रूप से अकाउंट (Twitter Account) बना लिया।

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलिवुड की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो बेबाकी से हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। हमेशा बेबाक और बिंदास नजर आने वाली कंगना सोशल मीडिया (Social Media) से दूर ही रहना पसंद करती हैं। हालांकि, उनकी टीम अक्सर कंगना के कुछ वीडियोज या कॉमेंट जरूर पोस्ट करती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) पर आधिकारिक रूप से अकाउंट (Twitter Account) बना लिया और उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो सोशल मीडिया की ताकत के बारे में बात करती नजर आ रही हैं।

कंगना वीडियो में अपनी फिल्मों से लेकर सोशल मीडिया पर आने को लेकर प्रेशर के बारे में बातें कर रही हैं। उन्होंने कहा, ”मुझपर काफी प्रेशर रहा कि मैं सोशल मीडिया जॉइन करूं लेकिन मैंने जाने दिया। लोगों ने कहा मैं चुड़ैल हूं, मेरे पैर उल्टे हैं। लोगों ने इस बात का फायदा उठाया कि मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं। फिर भी मैं सोशल मीडिया पर आई नहीं, क्योंकि मुझे कभी अपने ऑडियंस से वो दूरी महसूस नहीं हुई। मुझे लगा कि यदि मुझे कुछ कहना है तो मैं फिल्मों के जरिए क्यों नही कहूंगी। मैं आर्टिस्ट हूं तो अपनी बात आर्टिस्टिक तरीके से क्यों न कहूं। लेकिन इस साल जो मैंने देखा है, पहली बार सोशल मीडिया को भावुक होते देखा है।”

उन्होंने कहा कि सुशांत के केस ने उन्हें सोशल मीडिया की ताकत को अच्छी तरह से समझा दिया है। कंगना ने कहा, ”मैंने देखा कि कैसे सारा विश्वर एकसाथ सब सुशांत के लिए आवाज उठा रहे हैं।” उन्होंने कहा है कि इस घटना ने उन्हें ट्विटर पर आने के लिए प्रेरित कर दिया है। इस वीडियो में वह कहती नजर आ रही हैं, ”मैं काफी एक्साइटेड हूं और मुझे आपका सहयोग चाहिए और मैं इस सफर की तरफ देखती हूं जहां पर इतने सारे अमेजिंग लोग हैं।”

kangana

अब ट्विटर पर कंगना खुद फैन्स के बीच रहेंगी और अपने विचार उनसे शेयर किया करेंगी। बता दें कि ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाते ही कंगना ट्रेंड हो गईं। फैंस उनका वेलकम कर रहे हैं।