newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कंगना रनौत ने दिलजीत पर साधा निशाना, बताया ‘लोकल क्रांतिकारी’

किसान आंदोलन (Farmer Protest) को लेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के बीच हुई ट्विटर वॉर (Twitter War) खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। सोशल मीडिया (Social Media) पर दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। एक बार फिर कंगना ने दिलजीत पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया है।

नई दिल्ली। किसान आंदोलन (Farmer Protest) को लेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के बीच हुई ट्विटर वॉर (Twitter War) खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। सोशल मीडिया (Social Media) पर दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। एक बार फिर कंगना ने दिलजीत पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया है। जिसे पढ़कर शायद पंजाबी सिंगर को गुस्सा आ जाए और इस बहस को और हवा मिल जाए।

KANGANA

दरअसल, कंगना ने ट्विटर पर एक यूजर की पोस्ट को शेयर किया है। जिसमें आसान शब्दों में कृषि कानून समझाया गया है। इसमें बताया गया है कि किसानों की सरकार से क्या मांग है और बदले में सरकार किसानों का क्या प्रस्ताव दे रही है। इस पोस्ट को एक्ट्रेस ने शेयर करते हुए दिलजीत का मजाक बनाया और उनको अपने निशाने पर लिया।

kangana2

कंगना ने लिखा, ”पाजी आपका शुक्रिया, अब इस लोकल क्रांतिकारी दिलजीत को भी कोई समझा दो, वो मुझ से तो बहुत नाराज हो गए थे, जब मैंने समझाने की कोशिश की थी”

उनके ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। देखा जाए तो कंगना ने ये ट्वीट मजाकिया अंदाज किया है, लेकिन देखना अब ये काफी दिलचस्प होगा कि कंगना के इस ट्वीट के बाद दिलजीत का क्या रिएक्शन आता है।