newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोलन का किया समर्थन, कंगना ने लगाई फटकार, कहा- ‘मूर्ख’

Farmers Protest: अंतर्राष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) ने मंगलवार को भारत में चल रहे किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया। रिहाना के इस ट्वीट के तुरंत बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने उन्हें करारा जवाब दिया है।

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। किसानों के आंदोलन को 2 महीनों से अधिक वक्त हो चुका है। दिल्‍ली के सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्‍या में किसान डटे हुए हैं। प्रदर्शनकारी किसानों की मांग है कि जब तक ये कानून वापस नहीं होंगे। वे यह आंदोलन नहीं खत्‍म करेंगे। इस आंदोलन को बड़े सितारों से समर्थन मिल रहा है। इसी बीच  अंतर्राष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) ने मंगलवार को भारत में चल रहे किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया। रिहाना के इस ट्वीट के तुरंत बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने उन्हें करारा जवाब दिया है।

रिहाना ने ट्वीट कर लिखा, ‘हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?’ इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में #FarmersProtest को भी दर्ज किया है।

हालांकि, कंगना ने रिहाना को जवाब देने का फैसला किया और उन्हें संबोधित करते हुए मूर्ख और डमी जैसे विशेषणों का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया।कंगना ने लिखा है- कोई भी इस बारे में बात नहीं कर रहा है, क्योंकि वे किसान नहीं, आतंकवादी हैं। ये भारत को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि चीन हमारे कमजोर टूटे हुए राष्ट्र को अपने कब्जे में ले सके और इसे अमेरिका की तरह ही चीनी उपनिवेश बना सके..। चुप हो जाओ तुम मूर्ख, हम आपकी तरह अपना देश नहीं बेच रहे हैं।

अभी कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड अभिनेत्री ने ट्वीट कर किसान आंदोलन का समर्थन करने वाले भारतीयों को आतंकवादी कहा था।

जानिए ग्रेटा थनबर्ग ने क्या कहा?

रिहाना के ट्वीट के बाद पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) ने भी किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया। ग्रेटा ने ट्विटर पर लिखा,  हम भारत में जारी किसान आंदोलन के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं।