newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

महाराष्ट्र में कंगना VS शिवसेना की जंग पहुंची राजभवन, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलीं कंगना रनौत

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कंगना VS शिवसेना (Shivsena) की जंग अब राजभवन तक पहुंच गई है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आज अपनी बहन रंगोली के साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने पहुंची।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) में कंगना VS शिवसेना (Shivsena) की जंग अब राजभवन तक पहुंच गई है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आज अपनी बहन रंगोली के साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने पहुंची। बता दें कंगना और राज्य सरकार के बीच यह जांग तब शुरू हुआ जब उन्होंने मुंबई के बारे में टिप्पणी करते हुए इसकी तुलना पीओके से कर दी। उन्होंने मुंबई पुलिस को लेकर भी टिप्पणी की हालांकि कंगना सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही काफी मुखर होकर मुंबई पुलिस के खिलाफ बोल रही थी।

Actor Kangana Ranaut and her sister Rangoli meet Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhavan

लेकिन कंगना का मुंबई को लेकर दिया गया बयान उनके लिए परेशानी का कारण बन गया। उनके इस बयान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई और बीएमसी ने एक आदेश के बाद उनके दफ्तर में तोड़फोड़ मचा दी। इसके बाद कंगना और शिवसेना के बीच दिन-ब-दिन जुबानी जंग बढ़ती चली जा रही है। इस सब के बीच आज कंगना ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की।


कंगना रनौत और शिवसेना की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार के बीच बढ़ते तनाव के बाद अभिनेत्री रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलीं। कंगना ने मुंबई से जाने से पहले राज्यपाल से मिलकर उन्हें राज्य सरकार के साथ चल रहे तनाव से अवगत कराया। अभी तक प्राप्त जानकारी की मानें तो 14 सितंबर को कंगना को शहर से बाहर जाना है।


कंगना रनौत ने इस मौके पर कहा कि मेरे साथ जो भी अन्याय हुआ है, मैंने उनसे इस बारे में बात की। जिस तरह से मेरे साथ सुलूक हुआ है, मैंने उन्हें सब बताया। वो यहां पर हमारे अभिभावक की भूमिका में हैं। मैं आशा करती हूं कि मुझे न्याय मिलेगा, ताकि हमारे देश के लोग और खासकर बच्चियों का न्याय में विश्वास बना रहे। मेरा राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए एक आम नागरिक के तौर पर मैंने अपनी शिकायत रखी। मैं उम्मीद करती हूं कि मुझे न्याय मिलेगा।


आपको बता दें कि कंगना 9 सितंबर को केंद्र सरकार द्वारा दी गई वाई-प्लस सुरक्षा के बीच मुंबई पहुंची थीं।