newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

महाराष्ट्र सरकार संग जारी तकरार के बीच आज कंगना करेंगी राज्यपाल से मुलाकात

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) में तकरार जारी है। इन सबके बीच कंगना आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात करेंगी।

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) में तकरार जारी है। इन सबके बीच कंगना आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात करेंगी। कयास लगाए जा रहे हैं वो अपनी सुरक्षा और बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) द्वारा उनके दफ्तर को तोड़े जाने को लेकर अपनी बात रख सकती हैं।

Kangana Ranaut-Bhagat Singh Kosari

गौरतलब है कि प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पहले ही इस मामले को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार राज्यपाल इस पूरे विवाद पर एक रिपोर्ट तैयार कर उसे केंद्र को भेजने वाले हैं। उन्होंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के प्रमुख एडवाइजर अजॉय मेहता को तलब भी किया था।

kangana ranaut office

बीएमसी की कार्रवाई तब शुरू हुई जब बीएमसी की एक टीम ने बिना किसी पूर्व सूचना के कंगना के ऑफिस में छापामारी के साथ तोड़फोड़ की थी। कंगना ने इसकी सूचना ट्विटर के जरिए फैंस तक पहुंचाई थी। तभी से कंगना और बीएमसी के बीच तकरार शुरू हो गई।

बता दें कि बीएमसी यही तक नहीं रुक रहा। पुरे देश के विरोध के बावजूद बीएमसी ने गुरुवार को हाई कोर्ट में अपना हलफनामा जमा किया, जिसमें कंगना के ऑफिस पर की गयी कार्रवाई को सही बताया। उन्होंने कहा कि कार्रवाई नियमों के तहत की गयी है। बीएमसी के हलफनामे पर कंगना के वकील को 14 सितम्बर तक जवाब देना है। इस जवाब के साथ कंगना को कुछ नये तथ्य रखने का मौका भी मिलेगा।

kangana ranaut fi

वहीं, अब अगली सुनवाई 22 सितम्बर को होनी है। इन सब के बीच देश का सपोर्ट कंगना के साथ दिखा और महाराष्ट्र सरकार को काफी कुछ सुनने को मिल रहा है।