newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना को मात देने वाली कनिका कपूर ने उठाया बड़ा कदम, अब करेंगी प्लाज्मा डोनेट

दरअसल लखनऊ के केजीएमयू में कोरोना के खिलाफ प्लाज्मा थेरेपी पर काम शुरू हो चुका है। इसके तहत वेंटीलेटर पर रखे गए एक मरीज को प्लाज्मा की पहली डोज दी गई है, जिसके बाद उसकी तबियत में काफी सुधार देखने को मिला है।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस को मात देने के बाद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर अब अपना ब्लड प्लाज्मा डोनेट करेंगी। सूत्रों के मुताबिक लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई की टीम कनिका कपूर का प्लाज्मा लेगी। बता दें कि कनिका कपूर पिछले दिनों कोरोनावायरस संक्रमण का शिकार हो गई थीं। उन्होंने काफी दिनों तक पीजीआई में इलाज कराया है

kanika kapoor

दरअसल लखनऊ के केजीएमयू में कोरोना के खिलाफ प्लाज्मा थेरेपी पर काम शुरू हो चुका है। इसके तहत वेंटीलेटर पर रखे गए एक मरीज को प्लाज्मा की पहली डोज दी गई है, जिसके बाद उसकी तबियत में काफी सुधार देखने को मिला है। ऐसे में अब कोरोना से जंग जीत चुके लोगों के ब्लड प्लाज्मा की मदद से मरीजों को ठीक करने की तैयारी हो रही है।

Oxford University Corona Vaccine

वहीं कोरोनावायरस की जानकारी न देने के मामले में सिंगर का बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीआरपीसी 141 और 160 के तहत नोटिस देकर कनिका के बयान दर्ज होंगे। लखनऊ के महानगर इलाके में मौजूद शालीमार गैलन्ट अपार्टमेंट में रहने वाली कनिका को पुलिस ने नोटिस दे दिया है। यह नोटिस खुद कनिका ने रिसीव किया। कनिका कपूर को 30 अप्रैल की सुबह 11 बजे सरोजनी नगर पुलिस स्टेशन में पेश होने को नोटिस दिया गया है।

आपको बता दें कि बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से वापस आईं थीं, जिसके बाद 20 मार्च को उन्होंने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सार्वजनिक की थी। इसके बाद उन पर इस खबर छुपाने और लापरवाही बरतने के आरोप लगने लगे थे।

Kanika Kapoor

हालांकि, कनिका का कहना है कि जब वह भारत वापस आईं थीं, तो देश में सेल्फ आइसोलेशन जैसी कोई व्यवस्था लागू नहीं की गई थी। इसके बाद लगातार चार कोरोना टेस्ट में वो संक्रमण से पॉजिटिव पाई गई थीं।