newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kantara Collection: कांतारा ने कमाए कुल इतने करोड़ रूपये, कन्नड़ा फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ और बनाया खुद का रिकॉर्ड

Kantara Collection: देखते ही देखते फिल्म कब 400 करोड़ के आसपास चली गई पता ही नहीं चला। इसके आसपास रिलीज़ सभी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गिरते चली गईं और कांतारा बॉक्स ऑफिस पर लगातार नाम करते गई। यहां हम कांतारा के कलेक्शन के बारे में बताएंगे।

नई दिल्ली। कांतारा फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कर रही है। कन्नड़ा फिल्म कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर जो रिकॉर्ड सेट किया है वो इस साल सराहनीय है। कांतारा जैसी छोटी फिल्म ने इस साल रिकॉर्ड कमाई की है। लगातार कांतारा का बॉक्स ऑफिस बढ़ता जा रहा है। कांतारा को ऋषभ शेट्टी ने बनाया है इसके अलावा उन्होंने ही फिल्म ने एक्टिंग भी की है। कर्नाटक में रिलीज़ हुई इस फिल्म की खूब प्रशंसा हुई और इस फिल्म ने कर्णाटक में जमकर कमाई की। चारों तरफ इस फिल्म की कमाई होने लगी और फिर कांतारा को हिंदी वर्जन में रिलीज़ किया गया। जब फिल्म हिंदी वर्जन में रिलीज़ हुई तो उसमें भी फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया। देखते ही देखते फिल्म कब 400 करोड़ के आसपास चली गई पता ही नहीं चला। इसके आसपास रिलीज़ सभी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गिरते चली गईं और कांतारा बॉक्स ऑफिस पर लगातार नाम करते गई। यहां हम कांतारा के कलेक्शन के बारे में बताएंगे।

कांतारा फिल्म लगातार नौ हफ्ते तक बॉक्स ऑफिस पर दौड़ती रही है। करीब दो महीने तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। सिर्फ दक्षिण भारतीय भाषा में ही नहीं फिल्म ने हिंदी भाषा में भी 100 करोड़ रूपये का कलेक्शन पार किया है। कांतारा फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने करीब 397 करोड़ रूपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए वहीं कर्नाटक में रिलीज़ होने वाली ये ऐसी फिल्म बनी जिसने इस तरह का बेहतरीन कलेक्शन किया है।

अगर कांतारा फिल्म के रिलीज़ के पहले दिन के यानी ओपनिंग कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अपने ओपनिंग में करीब 1 करोड़ 70 लाख रूपये का कलेक्शन किया था। 1 करोड़ 70 लाख रूपये ओपनिंग के साथ रिलीज़ हुई कांतारा ने आज 397 करोड़ रूपये का वर्ल्डवाइड आंकड़ा छू लिया है। इस फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई कर्णाटक से हुई है। जहां से अकेले ही फिल्म ने करीब 173 करोड़ रूपये के आसपास का बिजनेस किया है। इसके अलावा भारत में इस फिल्म का कुल कारोबार 361 करोड़ रूपये का हुआ है। वर्ल्डवाइड फिल्म का कुल कलेक्शन 397 करोड़ रूपये के आसपास रहा है।

बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन बिजनेस करने के और कई सप्ताह तक बॉक्स ऑफिस पर लगे रहने के बाद अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ की जा चुकी है। हिंदी में आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते हैं वहीं अन्य भाषाओं में फिल्म को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।