newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kantara: कांतारा ने कलेक्शन के मामले में पांचवे सप्ताह में भी किया कमाल, राम सेतु और थैंक गॉड को किया पीछे

Kantara: कांतारा ने कलेक्शन के मामले में पांचवे सप्ताह में भी किया कमाल, राम सेतु और थैंक गॉड को किया पीछे इस फिल्म को रिलीज़ हुए 1 महीना से भी ज्यादा हो चुका है लेकिन अगर फिल्म के कलेक्शन की ओर देखें तो राम सेतु और थैंक गॉड दोनों से ज्यादा हैं। चलिए यहां पर इस फिल्म के कलेक्शन को लेकर कुछ बातें आपको बता देते हैं।

नई दिल्ली। कांतारा (Kantara) फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस (Kantara On Box Office) पर कमाल कर रही है और लोगों को चौंका रही है। मात्र 16 करोड़ रूपये के बजट में बनी फिल्म लोगों की सबसे पसंदीदा फिल्म बन जाएगी किसी ने सोचा न था। फिल्म लगातार ऐसा बिजनेस कर रही है जो आपको चौंका देगा। इस फिल्म के आगे अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की राम सेतु (Ram Setu) और अजय देवगन (Ajay Devgn), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म थैंक गॉड (Thank God) दोनों ही असफल हो रही हैं। इस फिल्म को दक्षिण भाषा के एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ने बनाया है। ऋषभ ने ही कहानी को लिखा है और ऋषभ ने ही कहानी को डायरेक्ट किया है। इसके अलावा फिल्म में खुद एक्टिंग भी ऋषभ ने ही किया है। इस फिल्म के कलेक्शन लगातार बढ़ रहे हैं। इस फिल्म को रिलीज़ हुए 1 महीना से भी ज्यादा हो चुका है लेकिन अगर फिल्म के कलेक्शन की ओर देखें तो राम सेतु और थैंक गॉड दोनों से ज्यादा हैं। चलिए यहां पर इस फिल्म के कलेक्शन को लेकर कुछ बातें आपको बता देते हैं।

ऋषभ शेट्टी की कांतारा (Kantara) ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग उत्साह ला दिया है। हर तरफ से फिल्म को प्रशंसा मिल रही है। जो भी फिल्म को देख रहा है वो इसकी प्रशंसा कर रहा है। इसके कारण फिल्म के कलेक्शन में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। आपको बता दें फिल्म ने रिलीज़ के पांचवे सप्ताह में भी 8 करोड़ रूपये के आसपास का बिजनेस किया है। अगर इस फिल्म के चौथे शुक्रवार की बात करें तो जहां चौथे शुक्रवार को फिल्म ने 7 करोड़ 30 लाख का बिजनेस किया था वहीं पांचवे शुक्रवार में फिल्म ने 8 करोड़ रूपये का बिजनेस किया है।

आमतौर पर हम देखते हैं कि कोई भी फिल्म रिलीज़ होती है। रिलीज़ के पहले तीन दिन में फिल्म का कलेक्शन (Kantara Collection) अच्छा होता है। लेकिन जैसे जैसे तीन दिन बीतते हैं फिल्म का कलेक्शन गिरता है लेकिन इस फिल्म का कलेक्शन गिर नहीं रहा है बल्कि ऊंचाई चढ़ रहा है। जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं इस फिल्म के कलेक्शन में कमी नहीं आ रही है। ऐसा ही हमने देखा था कि कैसे विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने भी तरक्की की थी। इस तरह की फिल्मों से ये तो साफ़ होता है कि अगर आपने संस्कृति से जुड़ी हुई, जड़ों से जुड़ी हुई किसी फिल्म का निर्माण किया है तो उसका सफल होना सम्भव है।

कांतारा फिल्म (Kantara Movie) ने देखते ही देखते 217 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म को 16 करोड़ रूपये के आसपास बजट में बनाया गया और फिल्म ने 217 करोड़ पार कर लिया और शायद अभी और पार करना बाकी भी हो। अगर कांतारा फिल्म के पहले सप्ताह के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने करीब 26 करोड़ रूपये का कारोबार किया। दूसरे सप्ताह में करीब 37 करोड़ रूपये का कारोबार किया। लेकिन तीसरे सप्ताह में 75 करोड़ और चौथे सप्ताह में फिल्म ने 70 करोड़ रूपये का कारोबार किया है। हम देख रहे हैं लगातार इस फिल्म की प्रशंसा होने के कारण इसके कलेक्शन में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। फिल्म ने हिंदी बेल्ट से करीब 40 करोड़ रूपये का कारोबार किया है और कर्नाटक से सबसे ज्यादा करीब 131 करोड़ रूपये का कारोबार किया है। लगातार कलेक्शन बढ़ रहे हैं और उम्मीद है बहुत जल्द फिल्म 300 करोड़ रूपये के कारोबार तक पहुंच जाएगी।