Anupam Kher: Karan Johar अभी भी दे रहे नेपोटिस्म को बढ़ावा, नहीं देते हैं अब अनुपम खेर को काम, दुखी होकर एक्टर ने कही ये बात

Anupam Kher: Karan Johar अभी भी दे रहे नेपोटिस्म को बढ़ावा, नहीं देते हैं अब अनुपम खेर को काम, दुखी होकर एक्टर ने कही ये बात इसके अलावा अब अनुपम खेर ने करण जौहर और आदित्य चोपड़ा को लेकर बयान दिया है। जिसके बारे में हम यहां आपको बताने का प्रयास करेंगे।

Avatar Written by: August 28, 2022 5:58 pm

नई दिल्ली। अनुपम खेर एक शानदार कलाकार हैं। लगातार उन्होंने अपनी कलाकारी से सभी को खुश किया है। हाल ही में उनकी एक फिल्म आई थी जिसका नाम था द कश्मीर फाइल्स और इस फिल्म में भी उन्होंने बेहतरीन काम किया है। उनके इस काम की हर जगह तारीफ हुई। जितनी तारीफ कश्मीर फाइल्स फिल्म की हुई उतनी ही तारीफ अनुपम खेर के काम की भी हुई। इसके बाद हमें अनुपम खेर का कुछ जलवा तेलुगु फिल्म कार्तिकेय 2 में भी देखने को मिला इस फिल्म में भले अनुपम खेर का 5 मिनट का छोटा रोल हो। लेकिन उस छोटे रोल में भी अनुपम खेर सबका दिल जीत लिया। हाल ही में अभी कुछ दिन पहले अनुपम खेर ने अनुराग कश्यप के एक कमेंट का जवाब दिया था। इसके अलावा अब अनुपम खेर ने करण जौहर और आदित्य चोपड़ा को लेकर बयान दिया है। जिसके बारे में हम यहां आपको बताने का प्रयास करेंगे।

आपको बता दें अनुपम खेर कुछ दिनों से बहुत चर्चा में बने हुए हैं। पहले तो हर कोई उनकी फिल्म कार्तिकेय 2 के लिए उनकी तारीफ कर रहा है। क्योंकि कार्तिकेय 2 फिल्म में जिस प्रकार का काम अनुपम खेर ने किया है वो सराहनीय है। इसके बाद से लगातार अनुपम खेर इंटरव्यू दे रहे हैं। जहां उनसे जो भी सवाल पूछा जा रहा है उसे वे बखूबी खुलकर जवाब दे रहे हैं। आपको बता दें अनुपम खेर ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। चाहे वो करण जौहर हों या आदित्य चोपड़ा इन सभी के साथ करण जौहर ने काम किया है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से ये सभी चीज़ें बदल गई हैं जिसका करण जौहर को दुःख भी है।

एक इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर ने कहा.”मैं आज भारत के मेनस्ट्रीम सिनेमा का हिस्सा नहीं हूं। मैं करण जौहर की कोई फिल्म नहीं कर रहा, मैं आदित्य चोपड़ा की कोई फिल्म नहीं कर रहा और नहीं मैं कोई भी फिल्म साजिद नाडियावाला की कर रह हूं। मैं इन सबकी फिल्मों से बाहर हूं। क्योंकि ये मुझे ले नहीं रहे हैं। इससे पहले इन सभी की फिल्मों का हिस्सा था। सबका चहीता था। लेकिन अब मैं उन्हें कास्ट न करने के लिए दोष नहीं दे रहा हूं। वो मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे तो मैंने दूसरा रास्ता ढूंढ लिया। मैंने कनेक्ट नाम की तमिल फिल्म की और टाइगर नाम की तेलुगु फिल्म किया है। इसके अलावा मैंने सूरज बड़जात्या की ऊंचाई में भी काम किया है।

इसके बाद अनुपम खेर ने कहा,”मैं बैठकर ये भी सोच सकता था की यार ये सब मेरे दोस्त हैं मेरे करीबी थे किसी जमाने में अब मुझे ये फिल्मों में लेते नहीं हैं। तो अब मैंने क्या करूं, अब तो मैं बर्बाद हो गया। जाहिर है कि मुझे तकलीफ होती है दुःख होता है कि मुझे फिल्म में क्यों नहीं लेते ? मेरा बस इतना कहना है की कभी कभी जब एक दरवाज़ा बंद हो जाता है तब अन्य दरवाज़ा और खिड़कियां खुल जाते हैं।

Latest