newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karan Johar: ‘मूवी माफिया’ कहे जाने पर छलका करण जौहर का दर्द, कहा-‘मेरे कपड़े उतार दिए सबने…अभी क्या छुपाना’

Karan Johar: करण हमेशा किसी न किसी कारण सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। एक्ट्रेस कंगना रनौत को करण फूटी आंख नहीं सुहाते हैं और वो एक मौका नहीं छोड़ती करण पर बयानबाजी करने का। फिल्ममेकर पर अक्सर आरोप लगता है कि वो इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को बढ़ावा देते हैं। करण को ‘मूवी माफिया’ भी कहा जाता है। यह शब्द अक्सर कंगना के जरिए इस्तेमाल किया जाता है। हाल ही में करण ने अपने एक इंटरव्यू में खुद को ‘मूवी माफिया’ कहे जाने पर खुलकर बात की है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के जाने- माने फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की सफलता एन्जॉय कर रहे हैं। करण ने इस फिल्म से सात सालों बाद निर्देशन की दुनिया में वापसी की और दर्शकों पर वो एक बार फिर बतौर डायरेक्टर अपना जादू चलाने में कामयाब रहे। करण हमेशा किसी न किसी कारण सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। एक्ट्रेस कंगना रनौत को करण फूटी आंख नहीं सुहाते हैं और वो एक मौका नहीं छोड़ती करण पर बयानबाजी करने का। फिल्ममेकर पर अक्सर आरोप लगता है कि वो इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को बढ़ावा देते हैं। करण को ‘मूवी माफिया’ भी कहा जाता है। यह शब्द अक्सर कंगना के जरिए इस्तेमाल किया जाता है। हाल ही में करण ने अपने एक इंटरव्यू में खुद को ‘मूवी माफिया’ कहे जाने पर खुलकर बात की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

करण ने बताया कि पिछले कुछ सालों में खासकर पैनडैमिक के बाद उन्होंने जो भी ट्रोलिंग और नफरत झेला है, इसका सीधा असर उनकी मां पर पड़ा। उनकी मां हीरु जौहर पर इसका बहुत ही नेगेटिव प्रभाव पड़ा। बहुत परेशान हुईं। करण ने कहा- ‘बीते 3 सालों में मुझे जो नफरत मिली है इसका बुरा असर मेरी मां पर पड़ा है। मैंने अपनी मां को नफरत तले टूटते देखा है। वो टीवी देख रही थी। ऑनलाइन चीज़े पढ़ती थी। ये चीज़े उन्हें बहुत परेशान करती थी।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

करण ने आगे कहा- ‘मेरी मां टीवी के उन चीखते-चिल्लाते एंकर को सुनती थी जो मेरे बारे में भयानक बातें कर मुझे बुरा इंसान साबित कर रहे थे। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर आदि पर मेरे सपोर्ट में भी कुछ लोग मौजूद थे।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

आगे वो कहते हैं- ‘वो वक़्त मेरे लिए बहुत नाजुक था। क्यूंकि मुझे अपनी मां, परिवार और अपने लिए स्ट्रॉन्ग होना था। ये सब होने के बाद आप एक तरह से नेक्ड फील करते हैं। आपको लगता है कि आपके कपड़े उतार दिए हैं सबने, अब क्या छुपाना, अब किससे लड़ना, लोग बिना सोचे जजमेंट्स पास करते हैं।’