newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kareena Kapoor Khan: लाल सिंह चड्ढा बायकॉट पर करीना कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जीना है तो कुछ चीजों….

Kareena Kapoor Khan: आज सुबह से ही फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। यूजर्स का कहना है कि आमिर-करीना की फिल्म को नहीं देखा जाए और फिल्म का पूरे तरीके से बायकॉट किया जाए। आज ही आमिर खान ने फिल्म को लेकर कहा कि सोशल मीडिया पर उठी मांग को देखकर वो काफी दुखी हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज से पहले ही बायकॉट के विवाद में घिर चुकी है। आज सुबह से ही फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। यूजर्स का कहना है कि आमिर-करीना की फिल्म को नहीं देखा जाए और फिल्म का पूरे तरीके से बायकॉट किया जाए। आज ही आमिर खान ने फिल्म को लेकर कहा कि सोशल मीडिया पर उठी मांग को देखकर वो काफी दुखी हैं। अब करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर चल रहे बायकॉट को लेकर अपनी राय रखी है। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें इस सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

जीना है तो कुछ चीजों को इग्नोर करना जरूरी

बड़े चैनल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि आजकल कैंसल कल्चर’ चर्चा में है, इस पर आपकी क्या राय है। एक्ट्रेस ने सवाल का जवाब देते  कहा कि बेशक आजकल कैंसल कल्चर’ ट्रेंड है क्योंकि आपके पास अपनी राय रखने लिए अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं। आप जो चाहें किसी के बारे में भी अपनी राय रख सकते हैं। हालांकि अब समय आ गया है कि आपको कुछ चीजों को नजरअंदाज करना सीखना होगा। अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आपका जीवन जी पाना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए मैं किसी बात को गंभीरता से नहीं लेती हूं। मैं जो भी पोस्ट करती हूं अपनी मर्जी से करती हूं।  जैसे हमारी फिल्म रिलीज के लिए तैयार है और उसको लेकर भी लोगों की अपनी राय है। ये एक अच्छी फिल्म है और ये सभी चीजों को पीछे छोड़ आगे  निकल जाएगी।

आमिर खान ने भी तोड़ी चुप्पी

इससे पहले आमिर खान ने कहा कि लोगों को लगता है कि मैं भारत को पसंद नहीं करता हूं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। ये सुनकर मुझे काफी दुख होता है। आप सब से मेरा निवेदन है कि मेरी फिल्म का बायकॉट नहीं किया जाए। आप लोग फिल्म जरूर देखने जाए। फिल्म आपको बहुत पसंद आएगी। बता दें कि आमिर की फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में लीड रोल में करीना कपूर खान हैं।