KBC 12: इस सीजन की पहली करोड़पति बनीं नाजिया नसीम, क्या जीत पाएंगी 7 करोड़ रुपये?
सोनी टीवी के पॉपुलर क्विज रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का 12वां (KBC 12) सीजन काफी धमाल मचा रहा है। ये सीजन दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस शो लेकर खास खबर ये आ रही है कि इस सीजन की पहली करोड़पति कंटेस्टेंट (First Millionaire Contestant) मिल गई है।

नई दिल्ली। सोनी टीवी के पॉपुलर क्विज रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का 12वां (KBC 12) सीजन काफी धमाल मचा रहा है। ये सीजन दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस शो लेकर खास खबर ये आ रही है कि इस सीजन की पहली करोड़पति कंटेस्टेंट (First Millionaire Contestant) मिल गई है। आने वाले एपिसोड में कंटेस्टेंट नाजिया नसीम (Nazia Naseem) शामिल हुईं, जो इस सीजन की पहली करोड़पति बन गई हैं।
अब ये शो एक दिलचस्प मोड़ पर आ गया है। क्योंकि अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि नाजिया 7 करोड़ के सवाल के लिए खेलेंगी या फिर क्विट कर देंगी। दरअसल, चैनल ने सोशल मीडिया पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है। इसमें दिखाया गया है कि नाजिया ने 1 करोड़ रुपये का सही जवाब दे दिया है और होस्ट अमिताभ बच्चन गर्मजोशी से इसका ऐलान करते हैं कि वो इस सीजन की पहली करोड़पति प्रतिभागी बन गई हैं।
सोशल मीडिया पर ये प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है। दर्शक बेसब्री से इस ऐपिसोड का इंतजार कर रहे हैं। ये स्पेशल एपिसोड 11 नवंबर को रात 9 बजे टेलिकास्ट होगा। इस प्रोमो में 1 करोड़ रुपये जीतने के बाद अमिताभ बच्चन उनसे 7 करोड़ रुपये के लिए सवाल पूछते हैं, जो काफी टेढ़ा होता है। इस पर नाजिया कहती हैं कि मैंने जिंदगी में कई बार रिस्क लिया है। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि अगर नाजिया इसका सही जवाब देती हैं तो वो इस सीजन में इतिहास रच देंगी।