
नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के बड़े स्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव के गाने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा देते हैं। शिवरात्रि, हो या होली..ऐसा कोई त्योहार नहीं है, जब खेसारी लाल यादव के नए गाने रिलीज न होते हों। एक्टर पहले ही शिवरात्रि और होली के गाने रिलीज कर चुके हैं लेकिन अब सिंगर ने अपना एक और होली गाना रिलीज कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर वाहवाही लूट रहा है। तो चलिए जानते हैं कि नए गाने में क्या खास है।
View this post on Instagram
5 लाख से ज्यादा मिले व्यूज
खेसारी लाल यादव ने अपना नया होली सॉन्ग रिलीज कर दिया है जिसका नाम है- रंगे चलS स यार..। इस गाने में खेसारी उजाला यादव के साथ दिख रहे हैं और उन्हें परेशान करने का एक मौका नहीं छोड़ रहे हैं। गाने में खेसारी अपनी पत्नी के साथ होली खेलने के लिए बेताब हैं लेकिन उनकी पत्नी रंग और पानी से बचती दिख रही हैं। लेटेस्ट सॉन्ग में आपको में पति-पत्नी की प्यारी नोक-झोंक भी देखने को मिल रही हैं। गाने को फैंस का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और गाना टॉप 15 में ट्रेंड भी कर रहा है। खबर लिखे जाने तक गाने पर 5 लाख से ज्यादा व्यूज भी आ चुके हैं।
View this post on Instagram
यूट्यूब ट्रेंड में शामिल है लेटेस्ट गाना
एक यूजर ने तारीफ कर लिखा-जलवा पैदा करने की मशीन जाति ब्रांड बा खेसारी लाल यादव जी..। एक दूसरे यूजर ने लिखा- भले खेसारी बिहारी हवे हो। शगरी मजनुआ पर भारी हवे हो..। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आज फिर अजूबा हो गया मेरे भाई कि गाने पर पूरा फैन फिदा हो गया है। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो खेसारी की फिल्म डंस सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसके अलावा हाल ही में एक्टर ने कई गाने रिलीज किए है जिसमें शंभू, खाली उहे रंगेला, आप का तो टेरहा है,4 के होली बा और बाहर रहेला मरदा शामिल है।