newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रोमांटिक नहीं पहली बार सेड सॉन्ग लेकर आ रहे खेसारी लाल यादव, रोक नहीं पाएंगे आंसू

Khesari Lal Yadav new sad song: पोस्टर को शेयर कर कैप्शन में लिखा- बस कल तक का इंतजार..आ रहा खेसारी लाल यादव का नया गाना। पोस्टर देखकर फैंस भी एक्साइटेड दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- धन्य हैं ओ माता पिता जिन्होंने खेसरी भईया जैसे महान पुरुष को जन्म दिया है जिनके आवाज को भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पसंद किए जाते हैं। एक दूसरे ने लिखा- लगता है इस बार खेसारी भईया रुलाने वाले हैं

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव अपने गानों और फिल्मों से छाए रहते हैं। एक्टर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा शेयर करते हैं कि यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में आ ही जाते हैं। बीते दिन एक्टर ने अपनी लेटेस्ट गॉडफादर का गाना चाल नवाबी रिलीज किया था जिसमें वो यामिनी सिहं के साथ दिखे थे, अभी ये गाना फैंस की जुबान से उतरा नहीं है कि अब खेसारी लाल यादव फैंस को रुलाने के लिए तैयारा हैं। गाने का मोशन पोस्टर भी सामने आ चुका है..हालांकिक पूरा गाना सुनने के लिए आपको एक दिन का इंतजार करना पड़ेगा।

दुख भरा गाना लेकर आ रहे खेसारी लाल यादव

खेसारी लाल यादव अपने गानों के लिए ज्यादा जाने जाते हैं। एक्टर के सॉन्ग मस्तीभरे या डबल मीनिंग होते हैं लेकिन पहली बार खेसारी लाल यादव हार्ट ब्रोकन सॉन्ग लेकर आए हैं जिससे सुनकर फैंस अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे। गाने का मोशन पोस्टर सामने आया है जिसमें जलता हुआ दिल और ब्रह्मांड दिखाया गया हैं। गाने का नाम है- अब तू सतावल छोड़ दे..।गाने में खेसारी आस्था सिंह के साथ दिख रहे हैं और गाने को कल सुबह रिलीज किया जाएगा।


फैंस हुए एक्साइटेड

पोस्टर को शेयर कर कैप्शन में लिखा- बस कल तक का इंतजार..आ रहा खेसारी लाल यादव का नया गाना। पोस्टर देखकर फैंस भी एक्साइटेड दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- धन्य हैं ओ माता पिता जिन्होंने खेसरी भईया जैसे महान पुरुष को जन्म दिया है जिनके आवाज को भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पसंद किए जाते हैं। एक दूसरे ने लिखा- लगता है इस बार खेसारी भईया रुलाने वाले हैं। एक अन्य ने लिखा- Sad song के बादशाह हमारे hit मशीन भइया। काम की बात करे तो हाल ही में खेसारी के जुग जुग जियत रह सईया हो, चांदी के कटोरे, बंगला में अभीर उड़े, हल्ला भईल बा, बाहर रहेला मरदा रिलीज हो चुके हैं।