नई दिल्ली। खेसारी लाल यादव को भोजपुरी जगत का ट्रेंडिंग सुपरस्टार कहा जाता है उनके गाने आते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं। इन दिनों खेसारी लाल यादव सावन में भोले के बोल बम सॉन्ग रिलीज कर रहे हैं। हाल ही में खेसारी लाल यादव का नया गाना ड्राइवर अभी नया बा और पूरी दुनिया के बॉस रिलीज हो चुका है और दोनों ही गानों को भरपूर प्यार मिल रहा है। लेकिन अब खेसारी लाल यादव का नया गाना रिलीज हो चुका है, तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।
बाबा पर जल चढ़ाने को तैयार खेसारी
खेसारी लाल यादव का नया गाना जल ढ़ारे चल रिलीज हो चुका है। गाने को खेसारी म्यूजिक वल्ड पर रिलीज किया गया है। गाने में एक्टर सोना पांडे के साथ दिख रहे हैं। सोना पांडे भगवान शिव पूजा की तैयारियों पर सारा ध्यान दे रही है लेकिन खेसारी चाहते हैं कि वो उन पर ध्यान दें और वो इसी बात से नाराज हैं लेकिन सोना का कहना है कि वो शिव की आराधना भी उनके लिए ही कर रही हैं। गाने में प्यारी नोक-झोंक भी दिख रही हैं। गाने को खेसारी लाल यादव और सृष्टि भाटी ने अपनी आवाज दी है। गाने के लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं।
रिलीज हो रही फिल्म
फैंस को भी गाना खूब पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- घर का ताना खेसारी भैया के गाना सीधे दिल पर लगता है, खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड जल ढारे चल मुझे बहुत अच्छा लगा। एक अन्य ने लिखा- प्रतिदिन पब्लिक का नया गाना से मनोरंजन कराने की औकात केवल ट्रेंडिंग स्टार खेसारी भैया के पास है। काम की बात करें तो नई फिल्म श्री 420 का पहला लुक रिलीज हो चुका है जिसमें खेसारी लाल यादव एक ठग बने हैं। फिल्म की टैग लाइन है- ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे हमने ठगा नहीं।