
नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव सोशल मीडिया से लेकर थिएटर तक में छाए रहते हैं। एक्टर के गाने लोगों के अंदर एनर्जी का डोज डबल कर देते हैं और फैंस भी खेसारी के गानों पर भर-भरकर प्यार लुटाते हैं। अब अच्छे गानों की लिस्ट में खेसारी का नया गाना शामिल होने के लिए तैयार है और नए गाना का शानदार टीजर भी रिलीज हो गया है, जो सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है। तो चलिए जानते हैं कि खेसारी के नए गाने में क्या खास है।
View this post on Instagram
सौम्या के साथ खेसारी का रोमांस
खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर नए गाने का टीजर शेयर किया है। गाने का नाम गजब डोले है जिसमें खेसारी और सौम्या पांडे जबरदस्त केमिस्ट्री के साथ दिख रहे हैं। गाने में सौम्या किसी परी की तरफ दिख रही हैं और खेसारी उस परी पर लट्टू हैं। फिलहाल गाने का टीजर ही टी-सीरीज पर रिलीज हुआ है, जल्द ही पूरा गाना रिलीज होने वाला है। टीजर को अभी तक 1 लाख 85 हजार व्यूज मिल चुके हैं।बात इस गाने की करें तो खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है। गाने के लिरिक्स अभिषेक भोजपुरिया ने लिखे हैं।
जल्द रिलीज होगा ट्रेलर
फैंस टीजर को बहुत पसंद कर रहे हैं और पूरे गाने के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 100M जल्द होगा I गाना का जवाब नहीं हैं सुपरहिट होगा भाईलोग। एक दूसरे यूजर ने लिखा- 1 साल 6 महीने के बाद खेसारी लाल यादव का टी-सीरीज़ से गाना सुपरहिट होगा। एक अन्य ने लिखा- हिला दा गुरु 2025 अपने नाम करे के बा।काम की बात करें तो गानों के अलावा खेसारी लाल यादव की फिल्म डंस भी आ रही है जिसका गाना “तोर दिल हमरा में धड़केला” रिलीज हुआ है, हालांकि इस फिल्म का टीजर ही सामने आया है, ट्रेलर आना अभी बाकी है।