
नई दिल्ली। भोजपुरी के सलमान खान यानी सिंगर खेसारी लाल यादव की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है। एक्टर की फिल्म रंग दे बसंती भी रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में सिंगर ने एक जवान का रोल प्ले किया है, जो आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान दे देता है। अब एक्टर का नया गाना रिलीज से पहले ही छा गया है। नए गाने की अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर गाना छा गया है। तो चलिए जानते हैं कि वो गाना कौन सा है, कब रिलीज होने वाला है।
View this post on Instagram
नए गाने ने मचाया गर्दा
खेसारी लाल यादव के नए गाने का नाम है गोरी तोर गलिया। जिसके पोस्टर में खेसारी हिरोइन के गाल पकड़ कर खड़े हैं। गाने को खेसारी लाल यादव और खुशी कक्कड़ ने गाया है। जबकि गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप, कंपोजर शुभम तिवारी, म्यूजिक आर्या शर्मा का है। वहीं गाने का निर्देशन रवि पंडित ने किया है। फिलहाल अभी गाने की रिलीज डेट सामने नहीं आई है लेकिन गाने का मजेदार पोस्टर रिलीज कर दिया है। वैसे भी खेसारी लाल यादव का गाना है तो हिट ही होगा।
View this post on Instagram
7 जून को रिलीज होगी फिल्म
काम की बात करें तो एक्टर की फिल्म रंग दे बसंती 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में खेसारी जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं और एक फौजी के किरदार में हैं। फिल्म में आपको देशभक्ति का रंग देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा खेसारी के आए दिन नए गाने रिलीज होते रहते हैं। उनके पतरी कमरिया, पाव भर के सईया, भउजी लेंगे लेंगे,बत्ती कट गया रे जैसे तमाम गाने रिलीज हो चुके हैं और फैंस को भा चुके हैं। खेसारी के हर गाने को फैंस बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और यूट्यूब पर हिट भी कराते हैं।