newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Stranger Things Season 5: जानिए कब आएगा Stranger Things का फाइनल सीजन जिसने Netflix क्रैश कर दिया था

Stranger Things Season 5: जानिए कब आएगा Stranger Things का फाइनल सीजन जिसने Netflix क्रैश कर दिया था सीजन 4 के 2 पार्ट को देखने के बाद दर्शकों के मन में पांचवे सीजन को जल्द से जल्द देखने की जिज्ञासा है। ऐसे में दर्शक जानना चाहते हैं की आखिर इसका पांचवा सीजन कब आएगा। यहां हम आपको इसकी जानकारी देंगे।

नई दिल्ली। स्ट्रेंजर थिंग्स (Stranger Things) सीजन 4 (Season 4) को पिछले महीने रिलीज़ किया गया था। देखते ही देखते इस शो ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह सीजन नेटफ्लिक्स पर अब तक सबसे ज्यादा बार देखे जाने वाला शो बन गया है। इससे पहले कोरियन शो स्क्विड गेम (Squid Game) सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो था। इन शो की भारत सहित पूरे विश्व में धूम है। दर्शक भी इन शोज़ के आने का इंतजार करते हैं। पिछले महीने स्ट्रेंजर थिंग्स के सीजन 4 को दो भाग में रिलीज़ किया गया। पहले इस सीरीज के पहले भाग को रिलीज़ किया गया था। उसके कुछ दिनों बाद दूसरे भाग को भी रिलीज़ किया गया।  सीजन 4 के 2 पार्ट को देखने के बाद दर्शकों के मन में पांचवे सीजन को जल्द से जल्द देखने की जिज्ञासा है। ऐसे में दर्शक जानना चाहते हैं की आखिर इसका पांचवा सीजन कब आएगा। यहां हम आपको इसकी जानकारी देंगे।

उम्मीद लगाई जा रही है की इस सीरीज के पांचवे सीजन (Stranger Things Season 5) को आने वाले साल में रिलीज़ किया जाएगा। इस शो को बनाने से संबंधित जानकारी शो के लेखक ने हाल ही में दी है। द स्ट्रेंजर थिंग्स राइटिंग टीम ने पुष्टि किया है कि वे बड़े और फाइनल सीज़न पर काम करने के लिए वापस आ गए हैं। उन्होंने 2 अगस्त को एक ट्वीट साझा किया जिसमें कहा गया था, “दिन 1” ट्वीट में बड़ा सा लोगो है जिसमें स्ट्रेंजर थिंग्स का नाम साफ़ देखा जा सकता है। नेटफ्लिक्स के शो स्ट्रेंजर थिंग्स के फैंस के लिए यह एक खुशखबरी थी जिसका वो बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

अब जब इस शो पर काम शुरू हो गया है तो उम्मीद लगाई जा सकती है की जल्द से जल्द ये शो दर्शकों को देखने को मिल जाएगा। सीजन 4 के खत्म होने के बाद लोगों के दिल में कई सवाल हैं जिनका वो हल देखना चाहते हैं, जिसमें प्रमुख सवालों में सैडी सिंक का मैक्स मेफील्ड कोमा से बाहर आना शामिल है, जहां उसे वेक्ना ने भेजा था। इसके अलावा ऐसी भी उम्मीद है कि जोसेफ क्विन की एडी मुनसन फ्लैशबैक क्षणों में वापस आ सकती है। नेटफ्लिक्स पर सीजन 4 को दो भागों में रिलीज़ किया गया था। जब इस शो को रिलीज़ किया गया तब नेटफ्लिक्स भी क्रैश कर गया था।