newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vivek Agnihotri: ‘कॉफी गैंग के लड़के अपनी फिल्मों पर ध्यान दें.. ‘ विवेक ने फिर उड़ाई करण जौहर के शो की खिल्ली, बताया कैसे लड़ती हैं PR एजेंसियां

Vivek Agnihotri: विवेक ने सोशल मीडिया के जरिए द कश्मीर फाइल्स’ की वेब सीरीज बनाने का ऐलान किया है इसके अलावा उन्होंने करण जौहर और अयान मुखर्जी पर भी निशाना साधा है। दरअसल एक फैन ने विवेक से गुजारिश करते हुए कहा कि सर… द कश्मीर फाइल्स बनाने के दौरान आपने जो अनुभव शेयर किए।

नई दिल्ली। बड़े पर्दे पर कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरसंहार को दिखाने वाले निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपने बयानों से इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। वो कुछ न कुछ ऐसा बयान दे ही देते हैं जिससे वो टॉक ऑफ द टाउन बन जाते हैं। एक बार फिर विवेक ने ब्रह्मास्त्र के मेकर करण जौहर और डायरेक्टर अयान मुखर्जी को आड़े हाथ लिया है और जमकर उनको खरी-खोटी सुनाई है। विवेक ने कॉफी गैंग के लड़कों’ कहकर करण पर तीखा तंज किया है।

कॉफी गैंग के लड़के अपनी फिल्मों पर ध्यान दें

विवेक ने सोशल मीडिया के जरिए द कश्मीर फाइल्स’ की वेब सीरीज बनाने का ऐलान किया है इसके अलावा उन्होंने करण जौहर और अयान मुखर्जी पर भी निशाना साधा है। दरअसल एक फैन ने विवेक से गुजारिश करते हुए कहा कि सर… द कश्मीर फाइल्स बनाने के दौरान आपने जो अनुभव शेयर किए। उसके लिए एक डॉक्युमेंट्री बची है। फैन के सवाल का जवाब देते हुए विवेक ने कहा कि हम बहुत जल्द डॉक्युमेंट्री बनाने जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने करण जौहर और अयान पर निशाना साधते हुए लिखा-”कॉफी गैंग के लड़कों को अपनी फिल्मों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। कॉफी क्लब के शरारती लड़के को अपनी सोशल मीडिया एजेंसियों और पीआर कंपनियों को मुझसे लड़ने भेजने के बजाय अपनी फिल्मों पर ज्यादा फोकस करने की जरूरत है।


पहले ठीक से नाम तो बोल लो- विवेक

इससे पहले विवेक रणबीर और आलिया भट्ट को लेकर भी निशाना साध चुके हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ‘ब्रह्मास्त्र…क्या ले लोग ‘ब्रह्मास्त्र का मतलब भी जानते हैं…फिल्म में अस्त्रों की बात की गई है लेकिन ये अस्त्र क्या हैं…उन लोगों को पता है…स्टार्स के साथ साथ डायरेक्टर को भी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए भेजा जा रहा है जो खुद फिल्म का नाम ठीक से नहीं ले पा रहा है। वैसे वो एक बहुत अच्छे निर्देशक है। मुझे उनकी वेक अप सिड’ अच्छी लगी लेकिन मैं इस बारे में चिंतित हूँ कि ये फिल्म उन्होंने कैसी बनाई होगी।