newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karan Johar: करण जौहर के ट्विटर छोड़ने पर KRK ने एक बार फिर इस तरह उड़ाया Karan Johar का मजाक

Karan Johar: करण जौहर के ट्विटर छोड़ने पर KRK ने एक बार फिर इस तरह उड़ाया Karan Johar का मजाक आज एक खबर आई जिसके बाद करण के फैंस और ज्यादातर लोग चौंक गए ऐसी क्या है खबर और केआरके इस खबर से कैसे जुड़े हैं यहां हम इसी बारे में बात करते हैं।

नई दिल्ली। हमेशा सुर्खियों में रहने वाले करण जौहर (#KaranJohar) एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं। हर बार उनका कोई न कोई बयान वायरल हो जाता है या फिर उनकी कोई न कोई हरकत वायरल हो जाती है। कॉफी विद करण शो के कारण भी अक्सर करण ट्रोल्स के निशाने पे रहते हैं। ऐसे में बार बार करण पर कई तरह के आरोप लगते हैं। इसके अलावा पिछले काफी समय से अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर भी करण जौहर को ट्रोल किया जा रहा है उन पर आरोप लगे हैं कि वो अपनी फिल्म के झूठे कलेक्शन दर्शकों के सामने रखते हैं। ऐसे में एक और सेलिब्रिटी हैं जो अक्सर करण जौहर को ट्रोल करते रहते हैं जिनका नाम है केआरके (#KRK) यानी कमाल आर खान। आज एक खबर आई जिसके बाद करण के फैंस और ज्यादातर लोग चौंक गए ऐसी क्या है खबर और केआरके इस खबर से कैसे जुड़े हैं यहां हम इसी बारे में बात करते हैं।

आपको बता दें आज अचानक से करण जौहर ने ट्वीट करके बताया कि वो ट्विटर से अलविदा ले रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है,”मैं जगह बना रहा हूं और भी ज्यादा पॉजिटिव एनर्जी के लिए, और ये उसी और एक स्टेप है। गुडबाय ट्विटर। करण जौहर के इस ट्वीट के बाद जहां फैंस ट्विटर छोड़ने की वजह तलाशने की कोशिश कर रहे हैं वहीं कुछ फैंस उन्हें इस बात के लिए भी ट्रोल कर रहे हैं। करण जौहर पर अक्सर नेपोटिस्म और स्टार किड्स को प्रमोट करने के आरोप लगते रहते हैं। इसके अलावा लोगों का ये भी कहना होता है कि करण जौहर अपने शो के माध्यम से अश्लीलता फैलाने का काम करते हैं।

करण जौहर के इस ट्वीट के बाद केआरके यानी कमाल आर खान ने भी ट्वीट कर दिया है और उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है,“प्रिय करण, आपने अपना फोन नम्बर भी बदल लिया है और अब आप ट्विटर को भी छोड़ रहे हो। तो अब मैं कैसे भविष्य में आपको आपकी फिल्म से जुड़ी असल रिपोर्ट्स दूंगा। अभी कुछ ही दिन पहले केआरके ने करण जौहर पर आरोप लगाया था कि करण जौहर ने ब्रह्मास्त्र(Brahmastra) फिल्म की कमाई के झूठे आंकड़े जनता के सामने रखे हैं और केआरके ने बताया था कि असल में करण जौहर को फिल्म ब्रह्मास्त्र से 400 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है। ऐसे में करण जौहर के ट्विटर छोड़ने की असल वजह क्या है ये तो वही जानते होंगे लेकिन इतना तो तय है कि उनका एक ट्वीट उनके लिए बड़ी ट्रोल का कारण बनता है।