newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kubbra Sait: शारीरिक शोषण और प्रेग्नेंसी पर खुल कर बोली Kubbra Sait, कहा- ‘खुद को एक भद्दा इंसान…’

Kubbra Sait: 23 साल की उम्र में शादी और फिर 30 की उम्र में बच्चे करने का औरतों पर जो दबाव रहता है, मुझे समझ में नहीं आता। ये एक सेट इनविजिबल रूल है।

नई दिल्ली। वेब सीरिज ‘सेक्रेड गेम’ में कुक्कू का बोल्ड किरदार निभाकर पॉपुलर हुई एक्ट्रेस कुब्रा सैत अब एक लेखिका के तौर पर भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। कुब्रा ने बीते 27 जून को अपनी पहली किताब ‘ओपन बुक: नॉट क्वाइट ए मेमॉयर’ को लॉन्च किया, जिसमें कुब्रा ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इस किताब में एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए शारीरिक शोषण से लेकर बॉडी शेमिंग और अबॉर्शन तक हर राज पर से पर्दा उठाया है।

प्रेग्नेंट हो गई थी कुब्रा

अपनी इस किताब के एक चैप्टर I Wasn’t Ready to Be a Mother में कुब्रा ने बताया कि साल 2013 में एक वन नाइट स्टैंड के बाद वो प्रेग्नेंट हो गई थी। इसके बाद उन्हें अपना अबॉर्शन करवाना पड़ा था। उस समय कुब्रा की उम्र 30 साल थी। कुब्रा ने अपनी किताब में इसके बारे में खुलकर बात करते हुए लिखा है कि उस वक़्त वह अंडमान ट्रिप पर थी। ड्रिंक लेने के बाद वो अपने एक दोस्त के साथ इंटीमेट हो गई। इसके कुछ दिनों बाद उन्हें पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं।

लिया फिर बड़ा फैसला

कुब्रा ने आगे बताया है कि अपनी प्रेग्नेंसी का पता चलने के एक हफ्ते बाद ही उन्होंने अबॉर्शन कराने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि ‘मैं तैयार नहीं थी। मैंने अपनी जिन्दगी के सफ़र में ऐसी कोई कल्पना नहीं की थी। मुझे लगता है कि उस समय एक इंसान के तौर पर मैं इसके लिए तैयार नहीं थी। मुझे लगता है कि मैं अभी भी इसके लिए तैयार नहीं हूं।’ कुब्रा आगे कहती हैं कि ”23 साल की उम्र में शादी और फिर 30 की उम्र में बच्चे करने का औरतों पर जो दबाव रहता है, मुझे समझ में नहीं आता। ये एक सेट इनविजिबल रूल है।” कुब्रा ने आगे ये भी साफ़ किया कि उन्हें अपने इस फैसले पर कोई पछतावा नहीं है।

खुद करनी होती है अपनी मदद : कुब्रा

कुब्रा ने अपनी किताब में लिखा है, ‘जाहिर तौर पर मैंने खुद के एक बहुत ही बेकार इंसान महसूस किया था। उस फैसले के बाद मैंने खुद को एक भद्दा इंसान महसूस किया लेकिन मेरा खुद के लिए बुरा सोचना मेरे अन्दर से नहीं आया था, बल्कि इस सोच से आया था कि लोग क्या सोचेंगे। कभी- कभी खुद की मदद करना मुश्किल होता है लेकिन सच यही है कि ये करना भी आपको ही होता है। आप खुद ही अपनी मदद कर सकते हैं।