कुणाल खेमू ने साझा की ‘प्यार और खुशी’ वाली तस्वीर
अभिनेता कुणाल खेमू ने प्यार और खुशी से भरपूर एक फैमिली फोटो साझा की है। कुणाल ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर साझा की, जिसमें उनकी अभिनेत्री पत्नी सोहा अली खान बेटी इनाया नाउमी खेमू के साथ सी-सॉ (झूले) पर बैठी नजर आ रही हैं।
मुंबई। अभिनेता कुणाल खेमू ने प्यार और खुशी से भरपूर एक फैमिली फोटो साझा की है। कुणाल ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर साझा की, जिसमें उनकी अभिनेत्री पत्नी सोहा अली खान बेटी इनाया नाउमी खेमू के साथ सी-सॉ (झूले) पर बैठी नजर आ रही हैं।
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “प्यार और खुशी”। कुणाल, सोहा और इनाया फिलहाल अभिनेता सैफ अली खान, करीना कपूर और तैमूर अली खान के साथ छुट्टियां मना रहे हैं।
कुणाल और सोहा की शादी जनवरी 2015 में हुई थी और 2017 में इनाया का जन्म हुआ था। बता दें कि बतौर चाइल्ड एक्टर बॉलीवुड में एंट्री करने वाले एक्टर कुणाल खेमू ने कई हिट फिल्में दी हैं। 90 के दशक की फिल्में हम हैं राही प्यार के, जख्म और राजा हिंदुस्तानी में निभाए गए उनके किरादर आज भी दर्शकों के जहन में याद है।
फिल्म जख्म में उन्होंने अजय देवगन के बचपन का किरदार निभाया था, जो काफी पॉपुलर हुआ था। हाल ही में कुणाल ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है। फिल्मों और सीरियल्स के अलावा कुणाल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। कुणाल आखिरी बार फिल्म कलंक में नजर आए थे। फिल्म में उनका छोटा रोल था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही थीं।