newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Box Office Day 6: मंगलवार को लाल सिंह चड्ढा हो गई बर्बाद, कमाई देख फ़िल्म मेकर्स के निकल जाएंगे आंसू, 70 फीसदी शो दर्शक नहीं आने के कारण हो गए कैंसल

Box Office Day 6: मंगलवार को महज 2 करोड़ का कारोबार कर जहां लाल सिंह चड्ढा की हवा निकली तो वहीं, खतरों के खिलाड़ी नाम से मशहूर अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन भी बेहाल नजर आई। ये फिल्म रक्षाबंधन भी 11 अगस्त को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लाल सिंह चड्ढा के साथ ही अक्षय की फिल्म का हाल भी मंगलवार को काफी खराब रहा।

नई दिल्ली। बॉलीवुड में फिल्मों का आना-जाना तो लगा रहा है। हर थोड़े समय के अंतराल में बॉलीवुड में नई-नई फिल्में रिलीज होती है। एक फिल्म में हिट होने में कई चीजों की जरूरत होती है। जैसे की फिल्म की कहानी मजबूत होने चाहिए। कहानी में जो किरदार नजर आएंगे उनकी एक्टिंग भी अच्छी होनी चाहिए। इसके बाद जो अगली चीज जरूरी है वो है फिल्म का बेहतर तरीका से बनकर तैयार होना। इनमें से एक चीज में अगर इधर-उधर हो जाए तो फिल्म का सिनेमाघरों में टिक पाना मुश्किल हो जाता है। बीते 11 अगस्त को सिनेमाघरों में एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम था ‘लाल सिंह चड्ढा’। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और करीना कपूर नजर आए थे। इस फिल्म से एक्टर आमिर खान 4 साल बार एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे थे। रिपोर्ट की मानें तो आमिर खान की इस फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बनाने में 180 करोड़ रुपये का बजट लगा है। ऐसे में आमिर खान को ये उम्मीद तो जरूर रही होगी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दे और फिल्म लागत से अधिक कमाई करे लेकिन वर्तमान में जो हालात फिल्म के देखने को मिल रहे हैं उससे तो कुछ ही झलक रहा है।

LAL SINGH CHADDA.

6 दिनों में ही फुस्स हुई लाल सिंह चड्ढा

बीते 11 अगस्त को पर्दे पर उतरी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने 11.50 करोड़ के कलेक्शन से साथ अपनी ओपनिंग की थी। इसके दूसरे दिन फिल्म का बिजनेस सबसे कमजोर देखने को मिला और दूसरे दिन आमिर की इस फिल्म को बस 6.50 से 7 करोड़ की कमाई नसीब हुई। रिलीज के तीसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 8.50 करोड़ का कलेक्शन किया। रविवार को चौथे दिन फिल्म ने 10 करोड़ रुपये कमाए और सोमवार को यानी 5वें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई। फिल्म ने सोमवार को 8 करोड़ की कमाई की। उम्मीदें थी कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा को रविवार और 15 अगस्त की छुट्टी का फायदा मिलेगा लेकिन सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया। वहीं, इन छुट्टियों के बाद यानी बीते दिन मंगलवार को तो फिल्म का ऐसा हाल देखने को मिला जिससे फिल्म में नजर आए एक्टरों समेत मेकर्स के भी होश उड़ गए होंगे। बता दें, मंगलवार को पहले कामकाजी दिन अद्वैत चंदन की ये फिल्म महज 2 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई। इस तरह से देखा जाए तो 6 दिनों में फिल्म अब तक सिर्फ 47.75 करोड़ रुपये ही कमा पाई है।

lal singh chdda

लाल सिंह चड्ढा को एक और झटका

एक ओर जहां पहले ही फिल्म का लगातार गिर रहा प्रदर्शन एक्टर समेत मेकर्स की टेंशन बढ़ा रही थी कि अब एक और झटका उन्हें लग गया है। खबर है कि थिएटर मालिकों ने फिल्म के गिरते ग्राफ को देखकर 70 परसेंट शोज कैंसिल कर दिए हैं। ऐसे में शो कैंसिल होने का फिल्म की कमाई पर गहरा प्रभाव पड़ने वाला है।

‘रक्षा बंधन’ का हाल तो और भी बेहाल

मंगलवार को महज 2 करोड़ का कारोबार कर जहां लाल सिंह चड्ढा की हवा निकली तो वहीं, खतरों के खिलाड़ी नाम से मशहूर अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन भी बेहाल नजर आई। ये फिल्म रक्षाबंधन भी 11 अगस्त को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लाल सिंह चड्ढा के साथ ही अक्षय की फिल्म का हाल भी मंगलवार को काफी खराब रहा। आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी ‘रक्षा बंधन’ ने मंगलवार को केवल 1.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो रिलीज के 6 दिनों में अब तक अक्षय कुमार की फिल्म ने कुल 35.15 करोड़ रुपये की कमाई की है। जैसा हाल आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षाबंधन का देखने को मिल रहा है उससे तो यही लगता है कि आने वाले दिनों में जो नई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उतरेंगी उन्हें कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।