newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉकडाउन : डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब

लॉकडाउन के कारण एक महीने से भी ज्यादा समय से कोई भी फिल्म थियेटर में रिलीज नहीं हुई है। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री को इससे काफी नुकसान हो रहा है। अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को मेकर्स थिएटर में रिलीज न करके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट करने का प्लान बना रहे हैं।

नई दिल्ली। लॉकडाउन के कारण एक महीने से भी ज्यादा समय से कोई भी फिल्म थियेटर में रिलीज नहीं हुई है। 3 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन है, जिसके कारण सबकुछ बंद है। केवल जरूरत की चीजों को छोड़कर बाकि कुछ भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री को इससे काफी नुकसान हो रहा है।

हालांकि, OTT प्लेटफॉर्म पर कुछ नया कंटेंट देखने को जरूर मिल रहा है। कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को मेकर्स थिएटर में रिलीज न करके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट करने का प्लान बना रहे हैं।

मिड डे ने सोर्स के हवाले से लिखा- ‘लक्ष्मी बॉम्ब के मेकर्स डिजनी हॉटस्टार से इस संबंध में बातचीत कर रहे हैं। अक्षय, डायरेक्टर Raghava Lawrence और प्रोड्यूसर्स इस बारे में बात कर रहे हैं।

फिल्म का पोस्ट प्रोडेक्शन का बहुत सारा काम अभी बाकी है, एडिटिंग, बैकग्राउंड म्यूजिक, मिक्सिंग और वीएफएक्स को मिलाकर। अब जब टीम घर से काम कर रही है तो इसमें थोड़ा ज्यादा समय लग रहा है। फिल्म के जून तक रेडी होनी संभावनाएं हैं।’