newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#LaalSinghChaddha:150 करोड़ से 80 करोड़ में बिके लाल सिंह चड्ढा के राइट्स, जानें कब नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म

#LaalSinghChaddha: पहले कहा गया था कि फिल्म नेटफ्लिक्स पर 6 महीने बाद रिलीज की जाएगी।इस डील को लेकर आमिर खान ने  नेटफ्लिक्स से 150 करोड़ की डिमांड भी की थी। तब बात नहीं बन पाई थी लेकिन अब कहा जा रहा है कि फिल्म की डील 80-90 करोड़ में हुई है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और करीना कपूर खान स्टार फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म का सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से बॉयकॉट किया गया था। फैंस ने आमिर और करीना की फिल्म नहीं देखने की अपील की थी और रिजल्ट ये रहा कि फिल्म अपना बजट तक निकालने में नाकामयाब रही। पहले खबरें थी कि फिल्म की हालत को देखते हुए कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म फिल्म के डिजिटल राइट्स नहीं खरीद रहा था लेकिन अब 2 महीने बाद ही नेटफ्लिक्स ने फिल्म को स्ट्रीम करने का फैसला लिया है।

2 महीने बाद ही रिलीज हुई फिल्म

पहले कहा गया था कि फिल्म नेटफ्लिक्स पर 6 महीने बाद रिलीज की जाएगी।इस डील को लेकर आमिर खान ने  नेटफ्लिक्स से 150 करोड़ की डिमांड भी की थी। तब बात नहीं बन पाई थी लेकिन अब कहा जा रहा है कि फिल्म की डील 80-90 करोड़ में हुई है। फिल्म को लेकर नेटफ्लिक्स ने एक पोस्ट शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है-अपने पॉपकॉर्न और गोलगप्पे तैयार कर लीजिए क्योंकि लाल सिंह चड्ढा अब रिलीज हो गई है। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया गया है। इसी के साथ सोशल मीडिया पर लाल सिंह चड्ढा और आमिर खान ट्रेंड कर रहे हैं। कुछ लोग फिल्म और नेटफ्लिक्स दोनों का विरोध कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)


आमिर के फैंस के लिए खुशखबरी

नेटफ्लिक्स का ये पोस्ट उन लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आया है जो फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे और ओटीटी पर रिलीज का इंतजार कर रहे थे। अब फैंस घर बैठे आमिर की फिल्म का मजा ले सकते हैं। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट तक नहीं निकाल पाई। फिल्म ने घरेलू बाजार में फिल्म 100 करोड़ रुपये तक नहीं कमाए। जबकि फिल्म 180 करोड़ रुपये की लागत से बनी है। बता दें कि आमिर की फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल रीमेक है।