News Room Post

Govinda And Sunita Ahuja: गोविंदा का पत्नी सुनीता आहूजा से होने वाला है तलाक?, जानिए एक्टर के करीबी ने क्या बताया

Govinda And Sunita Ahuja: गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी को 37 साल हो गए हैं। बहुत कम उम्र में सुनीता आहूजा की शादी गोविंदा से हो गई थी। गोविंदा और सुनीता आहूजा के एक बेटा और बेटी हैं। बीते काफी समय से इन चर्चाओं ने जोर पकड़ा हुआ है कि गोविंदा और सुनीता का तलाक होने वाला है। इसकी वजह सुनीता आहूजा के कई बयान हैं। जो उन्होंने तमाम पॉडकास्ट में दिए। अब गोविंदा के करीबी ललित बिंदल ने एक्टर और सुनीता आहूजा के रिश्ते के बारे में अहम जानकारी दी है।

मुंबई। आजकल एक चर्चा काफी गरम है कि एक्टर गोविंदा को उनकी पत्नी सुनीता आहूजा तलाक देने वाली हैं। इस पर न तो गोविंदा और न ही सुनीता आहूजा की तरफ से किसी तरह का बयान आया। गोविंदा ने इन चर्चाओं पर सिर्फ इतना कहा कि वो फिल्मों की शूटिंग करने जा रहे हैं। अब गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता की तलाक की चर्चाओं पर एक्टर के करीबी ललित बिंदल का बयान आया है। न्यूज चैनल आजतक के मुताबिक ललित बिंदल ने कहा है कि कुछ गलफहमी के कारण सुनीता ने गोविंदा से तलाक के लिए 6 महीने पहले अर्जी दी थी, लेकिन दोनों के मतभेद सुलझ गए हैं।

ललित बिंदल ने कहा है कि गोविंदा और सुनीता आहूजा के बीच रिश्ते अब ठीक हैं। ललित के मुताबिक नए साल पर गोविंदा और सुनीता के साथ वो भी नेपाल के दौरे पर गए थे। ललित बिंदल ने चैनल से कहा कि गोविंदा और सुनीता का रिश्ता मजबूत है और वो साथ रहेंगे। ललित बिंदल ने इन खबरों को भी गलत बताया है कि गोविंदा और सुनीता अलग-अलग रहते हैं। एक्टर के करीबी का कहना है कि गोविंदा जब सांसद बने तो अपने फ्लैट के दूसरी तरफ एक बंगला खरीदा था। ताकि वहां से वो ऑफिशियल काम कर सकें। ललित बिंदल के मुताबिक गोविंदा को तमाम मीटिंग करनी होती है और देर होने पर वो उसी बंगले में सो जाते हैं। एक्टर के करीबी का कहना है कि गोविंदा और सुनीता आहूजा हमेशा साथ ही रहते रहे हैं।

ललित बिंदल के मुताबिक बीते दिनों सुनीता ने कुछ पॉडकास्ट किए और पब्लिक अपीयरेंस भी हुई। इनमें सुनीता आहूजा ने लोगों से आधी-अधूरी बातें की। इससे दोनों के बीच तनातनी की खबरें चलने लगीं। लोगों ने सुनीता के बयानों को उनके और पति के बीच खटास पैदा होने जैसा बताया। ललित बिंदल के ताजा बयान के बाद गोविंदा और सुनीता के बारे में शायद अब सभी तरह की चर्चा बंद हो जाएंगी। गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी को 37 साल हो गए हैं। बहुत कम उम्र में सुनीता आहूजा की शादी गोविंदा से हो गई थी। गोविंदा और सुनीता आहूजा के एक बेटा और बेटी हैं।

Exit mobile version