newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जानें ईडी से हुई पूछताछ में श्रुति मोदी ने क्या-क्या बताया?

सुशांत सिंह राजपूत के वित्तीय सौदों की जांच में प्रवर्तन निदेशालय ने आज एक्टर के पूर्व प्रबंधक श्रुति मोदी को पूछताछ के लिए बुलाया। श्रुति सुबह के साढ़े नौ बजे ही ईडी के कार्यालय में पहुंची।

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत के वित्तीय सौदों की जांच में आगे बढ़ते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को उनकी बहन मीतू सिंह और पूर्व प्रबंधक श्रुति मोदी को तलब किया है। श्रुति सुबह के साढ़े नौ बजे ही ईडी के कार्यालय में पहुंच गई हैं। जानें उन्होंने पूछताछ में ईडी को क्या-क्या बताया।

shruti modi

–श्रुति मोदी ने ईडी को पूछताछ के दौरान बताया कि जबसे रिया सुशांत की जिंदगी में आई थीं वे ही एक्टर की जगह फैसले लेती थीं।

–रिया सुशांत के फाइनेंसियल और प्रोजेक्ट फ्रंट पर भी फैसले लेती थीं।

–श्रुति फरवरी 2020 के बाद से सुशांत के संपर्क में नहीं थीं।

इससे पहले ईडी ने सोमवार को सुशांत के लिव-इन पार्टनर रिया चक्रवर्ती, उनके पिता और भाई के अलावा दिवंगत अभिनेता की वित्तीय जांच से संबंधित अन्य लोगों से भी पूछताछ की।

Rhea Chakraborty and Sushant Singh

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को बांद्रा के अपने फ्लैट में फांसी के फंदे से लटकते हुए पाए गए थे। उनके परिवार ने रिया चक्रवर्ती सहित कुछ लोगों के खिलाफ सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है।