newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Liger: लाइगर हीरो Vijay Deverakonda को एहसास हुई गलती, पैर छूकर मांगी माफ़ी, बोले पापा ने कहा अगर कुछ गलत बोला…

Liger: लाइगर हीरो Vijay Deverakonda को एहसास हुई गलती, पैर छूकर मांगी माफ़ी, बोले पापा ने कहा अगर कुछ गलत बोला… मनोज देसाई का ये बयान काफी वायरल हुआ जिसके बाद विजय देवराकोण्डा ने कुछ ऐसा किया की आप सब सुनकर चौंक जाएंगे। यहां हम आपको विजय देवराकोण्डा ने क्या क्या कहा, यही बताने का प्रयास करेंगे।

नई दिल्ली। विजय देवराकोण्डा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडेय (Ananya Pndey) की फिल्म सिनेमाघर में रिलीज़ हो गई है। फिल्म का दर्शक काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। फिल्म का प्रमोशन भी जोरों शोरों से हुआ है। इस फिल्म को रिलीज़ करने के लिए भी एक अलग प्रकार की प्रक्रिया अपनाई गई है। आपको बता दें इस फिल्म को गुरुवार को दक्षिण भाषा सिनेमा में रिलीज़ किया वहीं हिंदी भाषा में इस फिल्म को गुरुवार की रात को रिलीज़ किया गया है। इस फिल्म की रिलीज़ प्रक्रिया कुछ समझ नहीं आई क्योंकि जिस तरह से इस फिल्म को रिलीज़ किया गया वो आश्चर्यजनक है। जहां दक्षिण भाषा में इसे सुबह ही रिलीज़ कर दिया गया पर हिंदी भाषा में रात के शो में रिलीज़ किया गया। हिंदी में इस फ़िल्म के रेगुलर शो शुक्रवार से रिलीज़ किये गए हैं। फिल्म के रिव्यू कुछ ख़ास नहीं है। लोग फिल्म की तारीफ कम ही कर रहे हैं। इसके अलावा लाइगर फिल्म को लेकर बॉयकॉट (#boycottliger) का चलन भी कुछ समय पहले चला था। जिसके बाद विजय देवराकोण्डा ने कुछ ऐसा बयान दे दिया था जिसके बाद दर्शक और ज्यादा भड़क गए थे। अब इस फिल्म को लेकर मशहूर Exhibitor मनोज देसाई (Manoj Desai) का भी बयान आया था। मनोज देसाई का ये बयान काफी वायरल हुआ जिसके बाद विजय देवराकोण्डा ने कुछ ऐसा किया की आप सब सुनकर चौंक जाएंगे। यहां हम आपको विजय देवराकोण्डा ने क्या क्या कहा, यही बताने का प्रयास करेंगे।

आपको बता दें की जब से मनोज देसाई ने विजय देवराकोण्डा को यूट्यूब के माध्यम से डांट लगाई है उसके बाद विजय ने अपने उस बयान को गंभीरता से लिया है और उन्होंने माना है की उन्होंने जो किया वो गलत किया है। हमने आपको बताया था इस सिलसिले में विजय देवराकोण्डा अपने व्यस्त समय में से कुछ समय निकालकर मनोज देसाई से मिलने पहुंचे थे जहां वो मनोज देसाई से विनम्रता से पेश आये, इसके अलावा उन्होंने मनोज देसाई के पैर छूकर उनसे माफ़ी भी मांगी।

विजय देवराकोण्डा ने कहा, “मैंने आपसे मिलने का अनुरोध किया था क्योंकि मैं आपसे कुछ बात करना चाहता था। मेरे पापा ने आपका वीडियो देखा और पापा ने बोला मनोज देसाई साहब को भी बुरा लगा, तुमने जो बोला। एक बार जाकर उन्हें अपना पक्ष बताओ और जो तुमने बोला उसमें अगर कुछ गलत बोला है तो माफ़ी मांगो। विजय ने आगे कहा मैं दर्शकों का सिर्फ सम्मान नहीं बल्कि उन्हें प्यार करता हूं। मैं लोगों के बीच से आया हूं और मुझे लोगों के प्यार ने ही बनाया है।”

विजय ने बताया कुछ लोग हैं जो उन्हें सफल होने से रोकते हैं। जो विजय की सफलता देखना नहीं चाहते हैं| जब भी विजय की फिल्म आती है इस तरह का ट्रेंड शुरू कर देते हैं। इन लोगों पर विजय ने उनके लिए कहा “मैं मेरा पिक्चर में, मेरे देश के लिए लड़ रहा हूं। एक मिडिल क्लास लड़का हूं। परिश्रम करके यहां तक आया हूं। आप मेरे ड्रीम्स को रोक रहे हैं।विजय ने कहा मैंने ये बात दर्शक के लिए बिल्कुल भी नहीं बोला है, लेकिन मेरी बात को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

विजय ने बताया मैंने ये दर्शकों के लिए बिल्कुल नहीं कहा, लेकिन उन लोगों ने ऐसा झूठ पहुंचाया तब मैंने छोड़ दिया। लेकिन जब दर्शकों को बुरा लगा उनकी भावना आहत हुई और आप जैसे बड़े आदमी को बुरा लगा तो मुझे लगा की आपके पास आकर माफ़ी मांगनी चाहिए और दर्शकों से भी माफ़ी मांगनी चाहिए।

इस पूरी बातचीत के बाद Exhibitor मनोज देसाई (Manoj Desai) ने भी माफ़ी मांगी और कहा मैंने पूरा वीडियो देखा नहीं था और मैं ओटीटी की वजह से, मेरे बच्चे (Vijay Deverakonda) पर बहुत गरम हो गया था। मुझे नहीं होना चाहिए था। मैं इसके लिए माफ़ी मांगता हूं। इसके बाद विजय ने मनोज देसाई के पैर भी छुए और उनसे आशीर्वाद मांगा और मनोज देसाई ने कहा की आपको सफलता मिलेगी। लगे रहो सफलता आपके कदम चूमेगी।