newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hijab Row: हरनाज सिंधू ने किया हिजाब विवाद का सपोर्ट, कहा- लड़कियों को जीने दो, देखें वीडियो

Hijab Row: कोर्ट ने साफ-साफ कहा कि स्कूलों और कॉलेजों में ड्रेस कोर्ट अनिवार्य ही होगा। अब मिस यूनिवर्स 2021 रही हरनाज संधू ने हिजाब विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने समाज से हिजाब के मुद्दे सहित लड़कियों को निशाना बनाना बंद करने की अपील करते हुए कहा है कि उन्हें जिस तरह से जीना है उन्हें जीने दें।

नई दिल्ली। कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद कोर्ट के फैसले के बाद अब लगभग शांत हो गया है। हालांकि कोर्ट के फैसले का कुछ लोगों ने समर्थन किया जबकि कुछ लोग कोर्ट के फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। मुद्दे पर कोर्ट ने साफ-साफ कहा कि स्कूलों और कॉलेजों में ड्रेस कोर्ट अनिवार्य ही होगा। अब मिस यूनिवर्स 2021 रही हरनाज संधू ने हिजाब विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने समाज से हिजाब सहित बाकी मुद्दों को लेकर लड़कियों को निशाना बनाना बंद करने की अपील करते हुए कहा है कि लड़कियों को जिस तरह से जीना है..उन्हें जीने दें।

लड़कियों को जीने दो- हरनाज सिंधू

कर्नाटक उच्च न्यायालय की तीन-न्यायाधीशों की खंडपीठ ने हाल ही में उन याचिकाओं को खारिज कर दिया, जिनमें शैक्षणिक संस्थानों की कक्षाओं में हिजाब पहनने की अनुमति मांगी गई थी। कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा था कि स्कार्फ या हिजाब धर्म से जुड़ा नहीं है साथ ही शैक्षणिक संस्थानों में कड़ाई से ड्रेस कार्ड का पालन किया जाना चाहिए। अब विवाद पर हरनाज ने कहा है कि लड़कियों को अपने तरीकों से जीने दो। जैसे वो जीने चाहती हैं…उनके पंख मत काटो। उनको उनके मुकाम तक पहुंचने दो।


हरनाज ने दिया एक टूक जवाब

बता दें कि मिस यूनिवर्स 2021 की घर वापसी के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में ये एक सवाल हरनाज से पूछा गया था। जिसका बड़ी ही सफाई से मॉडल मे जवाब दिया। गौरतलब है कि हिजाब विवाद का असर पूरे भारत में देखने को मिला था। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और मेरठ में विवाद ने तूल भी पकड़ा था। देश दो गुटों में बंट गया था। कोई हिजाब का समर्थन कर रहा  था जबकि दूसरा दल भगवा का समर्थन कर रहा था। हालांकि कोर्ट के फैसले के बाद ये बात साफ है कि कॉलेज में हिजाब पहनकर छात्र नहीं पढ़ पाएंगी।