newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Drugs Case: ड्रग्स केस में NCB की बड़ी कार्रवाई, मुंबई के मशहूर मुच्छड़ पानवाला गिरफ्तार

ड्रग्स केस (Drugs Case) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) लगातार छापेमारी कर रही है। अब जांच एजेंसी ने मुंबई के मशहूर मुच्छड़ पानवाला दुकानों (Muchhad Paanwala) के मालिकों में से एक रामकुमार तिवारी को देर रात गिरफ्तार कर लिया।

नई दिल्ली। ड्रग्स केस (Drugs Case) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) लगातार छापेमारी कर रही है। अब जांच एजेंसी ने मुंबई के मशहूर मुच्छड़ पानवाला दुकानों (Muchhad Paanwala) के मालिकों में से एक रामकुमार तिवारी को देर रात गिरफ्तार कर लिया। लंबी पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि मुच्छड़ पानवाले का नाम उस समय रडार पर आया जब एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सप्लायर्स के संपर्क में रहने वाले आरोपी ने उसका नाम लिया।

NCB

आपको बता दें कि हाल ही में मुंबई के तीन इलाकों में रेड डाली गई। जिसमें दो महिलाओं और एक ब्रिटिश नागरिक को गिरफ्तार किया था। साथ ही लगभग 200 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया है।

ड्रग्स केस में मुच्छड़ पानवाला का नाम सामने आने वाले के बाद जांच एजेंसी ने उन्हें समन भेजा था। जिसके बाद उससे सोमवार को लंबी पूछताछ हुई जो रात तक चली। जयशंकर तिवारी सुबह 10.30 बजे एनसीबी दफ्तर पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो मुच्छड़ पानेवाला की दुकान से NDPS पदार्थ भी बरामद हुआ है। इसके बाद ही उसे पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर बुलाया गया था।

Muchhad Paanwala

मुंबई के मशहूर मुच्छड़ पानवाला की दुकान साउथ कैंप्स कॉर्नर में है। बता दें कि मुच्छड़ पानवाला की दुकान काफी फेमस है। यहां कई बड़े लोग आते है, जिनमें सेलेब्स और बड़े बिजनेसमैन सामने आए हैं। इसके अलावा जैकी श्रॉफ अकसर इस दुकान पर पान खाने आते हैं।