Netflix in February 2023: फरवरी के आखिरी हफ्ते इन सीरीज और फिल्मों का ले पाएंगे मजा, यहां देखें पूरी लिस्ट

Netflix in February 2023: जनवरी के महीने में भी भरपूर एंटरटेनमेंट के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने कई सीरीज और फिल्में रिलीज की थी। फरवरी का महीना भी आपको निराश नहीं करने वाला है क्योंकि इस महीने भी आपको नेटफ्लिक्स पर तमाम ओरिजनल सीरीज देखने को मिलेंगी

Avatar Written by: January 29, 2023 4:47 pm

नई दिल्ली। हर महीने नेटफ्लिक्स पर तमाम सीरीज,शो और फिल्में रिलीज होती हैं। जनवरी के महीने में भी भरपूर एंटरटेनमेंट के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने कई सीरीज और फिल्में रिलीज की थी। फरवरी का महीना भी आपको निराश नहीं करने वाला है क्योंकि इस महीने भी आपको नेटफ्लिक्स पर तमाम ओरिजनल सीरीज देखने को मिलेंगी। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस महीने नेटफ्लिक्स पर आपको कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज एंटरटेन करने के लिए आ रही हैं।

सीरीज का नाम- Perfect Match (Season 1)
रिलीज की तारीख- 28 फरवरी

ये नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल सीरीज है जिसके 100 से ज्यादा एपिसोड होने वाले हैं। सीरीज में प्यार, मोहब्बत और धोखा जैसी चीजों को दिखाया जाएगा। ये कुछ-कुछ स्पिटविला जैसा है।

फिल्म का नाम- Biko (2021)
रिलीज का नाम- 27 फरवरी

बीको एक लड़के की कहानी है जिसे सिंगल फादर ने पाला है लेकिन उनकी असफलता को देखते हुए उसके पिता उसे घर से बाहर निकाल देते हैं। घर से बाहर निकाले जाने के बाद बीको की जिंदगी संघर्षपूर्ण होती है।

फिल्म का नाम- Formula 1: Drive to Survive (Season 5)
रिलीज की तारीख- 24 फरवरी

ये नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल सीरीज है। जिसमें पिछले मुद्दों को अलग तरीकों से सुलझाया जाएगा। पहले के सीजन की तरह ही आपको धमाकेदार रेस देखने को भी मिलेगी।


फिल्म का नाम- An Inconvenient Love
रिलीज की तारीख- 23 फरवरी

ये एक ऐसे लड़के की कहानी हो जो एनिमेटर बनने का सपना देखता है और उसकी जिंदगी में प्यार को लेकर कोई जगह दी है, हालांकि मैनी से मिलने के बाद उसकी जिंदगी बदल जाती है।

सीरीज का नाम- Murdaugh Murders: A Southern Scandal
रिलीज की तारीख- 22 फरवरी

ये एक क्राइम सीरीज है जिसमें बड़े घोटाले को छिपाने के लिए मैगी मुर्डा और बेटे पॉल की हत्या कर दी जाती है।

सीरीज का नाम- The Upshaws: Season 3
रिलीज की तारीख- 16 फरवरी

कॉमेडी से भरी इस सीरीज में आपको पहले दो सीजन की तरफ ही हंसी आने वाली है। कहानी पहले सीजन से ही जुड़ी होगी, जिसमें बेनी अपशॉ (एप्स) और उसके परिवार से जुड़े क्लेशों और परेशानियों को मजाकिया अंदाज में दिखाया जाएगा।

सीरीज का नाम- The Law According to Lydia Poet
रिलीज की तारीख- 15 फरवरी

ये कहानी इटली की पहली योग्य वकील की है जिसका नाम Lidia Poët है। महिला वकील की प्रैक्टिस पर बैन लगा दिया गया, क्योंकि वो एक महिला था। कहानी में आपको कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

सीरीज का नाम -In Love All Over Again
रिलीज की तारीख- 14 फरवरी

वेलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली सीरीज In Love All Over Again में आपको भरपूर रोमांस देखने को मिलेगा। सीरीज में इरेन और जूलियो किरदार की लव स्टोरी दिखाई गई

सीरीज का नाम- Squared Love All Over Again
रिलीज की तारीख- 13 फरवरी

Squared Love All Over Again एक पोलिश रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जो नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल सीरीज है। जिसमें एक फेमस पत्रकार और एक टीचर की लव स्टोरी को दिखाया गया है।


सीरीज का नाम- Love to Hate You
रिलीज की तारीख- 10 फरवरी

ये रोमांटिक ड्रामा कोरियन सीरीज है जिसमें प्यार और धोखे की दास्तान को दिखाया गया है। कहानी येओ मि-रैन और कांग-हो नाम के दो लोगों की है जो अपने टॉक्सिक रिलेशनशिप को झेल रहे हैं।

सीरीज का नाम -My Dad the Bounty Hunter” (Season 1)
रिलीज की तारीख- 9 फरवरी

My Dad the Bounty Hunter भी कार्टून सीरीज है। जिसका ऑफिशियल ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है।सीरीज को अकादमी पुरस्कार विजेता निर्देशक एवरेट डाउनिंग ने बनाया है।

फिल्म का नाम- Bill Russell: Legend
रिलीज की तारीख- 8 फरवरी

केल्टिक्स लीजेंड और नागरिक अधिकार आइकन Bill Russell पर ये फिल्म बनी है जो 8 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म Bill Russell के आखिरी इंटरव्यू पर आधारित बताई जा रही है और उसका ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है।

फिल्म का नाम- Vinland Saga: Season 2
रिलीज की तारीख- 6 फरवरी

ये एनिमेटेड फिल्म है, जिसका ये दूसरा सीजन हैं। दूसरे सीजन में भी आपको कई सारे एपिसोड देखने को मिलने वाले हैं। फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।

फिल्म का नाम-True Spirit
रिलीज की तारीख- 3 फरवरी

True Spirit एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जो नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल फिल्म है।  ट्रू स्पिरिट का निर्माण डेबरा मार्टिन चेज़ (द प्रिंसेस डायरीज़, सिस्टरहुड ऑफ़ ट्रैवलिंग पैंट्स) द्वारा मार्टिन चेज़ प्रोडक्शन और एंड्रयू फ्रेज़र के लिए किया गया है।

सीरीज का नाम- Freeridge” (Season 1)
रिलीज की तारीख- 2 फरवरी

Freeridge एक ऐसे यंगस्टर्स की कहानी है जिसके बाद सुपर नेचुरल पावर है, जो एक शापित बॉक्स खरीदते हैं। उनकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं।

सीरीज का नाम- Gunther’s Millions
रिलीज की तारीख- 1 फरवरी

Gunther’s Millions एक ऐसे कुत्ते की कहानी है, जो बहुत अमीर है और उसके पास संपत्ति मालिक की वजह से आई है, जो मरने से पहले अरबों की संपत्ति Gunther के पास छोड़ गया है। फिल्म में आपको कॉमेडी और इमोशन दोनों देखने को मिलेंगे।