Moosewala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में गायिका अफसाना खान से NIA ने की 5 घंटे पूछताछ, दोनों सिंगर्स के बीच था ये रिश्ता

जानकारी के मुताबिक अफसाना के बैंक खातों और विदेश में हुए शोज की जांच भी की जा रही है। इस मामले में पहली बार अफसाना को पूछताछ के लिए किसी एजेंसी ने तलब किया था। अफसाना ने जानकारी दी है कि वो आज दोपहर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इस मुद्दे पर कुछ बातें अपने फैंस से शेयर करेंगी।

Avatar Written by: October 26, 2022 9:58 am
sidhu moosewala and afsana khan 1

नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में अब गायिका अफसाना खान भी घिरती नजर आ रही हैं। अफसाना को मूसेवाला मुंहबोली बहन मानते थे। जानकारी ये है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने अफसाना खान को मंगलवार को दिल्ली में तलब किया और 5 घंटे तक पूछताछ की। एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक ये पूछताछ मूसेवाला मर्डर केस में आतंकियों के हाथ के संबंध में की गई। अफसाना के पति साज ने पूछताछ किए जाने की पुष्टि की है। हर साल सिद्धू मूसेवाला को अफसाना राखी बांधती थीं। मूसेवाला की हत्या की जांच में एनआईए समेत कई एजेंसियां लगी हैं। कई गैंगस्टर गिरफ्तार हो चुके हैं। जबकि, दो कथित हत्यारे एनकाउंटर में ढेर हुए थे।

sidhu moosewala and afsana khan main

सूत्रों के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के सिलसिले में गिरफ्तार कई गैंगस्टर्स ने पूछताछ में बताया है कि बंबीहा गैंग से जुड़ी जानकारी अफसाना खान दे सकती हैं। इसी वजह से अफसाना से एनआईए ने पूछताछ की है। जांच एजेंसी ये भी जानना चाहती हैं कि लॉरेंस बिश्नोई और बंबीहा गैंग के बीच दुश्मनी किस वजह से है। साथ ही पंजाब के फिल्म और गायकी उद्योग में किस तरह गैंगस्टर्स का पैसा लगा हुआ है। बता दें कि पिछले दिनों सूत्रों ने बताया था कि मूसेवाला मर्डर केस में विदेश स्थित आतंकी संगठनों का हाथ होने का भी शक है।

sidhu moosewala and afsana khan

जानकारी के मुताबिक अफसाना के बैंक खातों और विदेश में हुए शोज की जांच भी की जा रही है। इस मामले में पहली बार अफसाना को पूछताछ के लिए किसी एजेंसी ने तलब किया था। अफसाना ने जानकारी दी है कि वो आज दोपहर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इस मुद्दे पर कुछ बातें अपने फैंस से शेयर करेंगी। वो क्या जानकारी देती हैं, इस पर मूसेवाला और अफसाना के फैंस की नजरें लगी हैं। फिलहाल ये मामला काफी पेचीदा है और इसे सुलझाने के लिए जांच एजेंसियां जीतोड़ मेहनत कर रही हैं।