
नई दिल्ली। दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं। बीते बीस सालों से ज्यादा एक्टर फिल्मों में सक्रिय हैं और आज भी लगातार फिल्म कर रहे हैं। एक्टर की फिल्म हमार नाम बा कन्हैया सिनेमाघरों में 4 जुलाई को रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया है लेकिन अब फिल्म और राजनीति काम से ब्रेक लेकर निरहुआ अपने गांव की डगरिया निकल पड़े हैं और साफ-सुथरी हवा का आनंद ले रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर कहां घूम रहे हैं।
View this post on Instagram
गाजीपुर पहुंचे निरहुआ
निरहुआ इन दिनों अपने गांव गाजीपुर पहुंचे हैं। गाजीपुर गांव में एक्टर का घर हैं, जहां उनकी मां भी रहती है। एक्टर अक्सर अपनी मां से मिलने के लिए जाते रहते हैं। एक्टर ने गाजीपुर जाकर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो गांव के लोगों से गुफ्तुगूं कर रहे हैं..। एक्टर के बुजुर्ग के साथ दिख रहे हैं और चेहरे पर बड़ी स्माइल है। इससे पहले प्रवेश लाल यादव ने भी अपने गांव वाले घर से वीडियो पोस्ट की थी,जिसमें वो अपने भाई यानी निरहुआ के साथ गांव के नजारे का मजा ले रहे थे। एक्टर ने कैप्शन में लिखा- मेरा गांंव…। फैंस भी निरहुआ को गांव में देखकर काफी खुश दिख रहे हैं और सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं।
View this post on Instagram
आजमगढ़ की जनता की सेवा में समर्पित निरहुआ
एक यूजर ने लिखा- गांव की बात ही कुछ और है सर..यहां का हवा पानी अमृत जैसा होता है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- अपने गांव मे सुकुन मिलता है…आप मिट्टी से जुड़े हुए इंसान हैं। एक अन्य ने लिखा- आप एक कलाकार के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी हैं..। काम की बात करे तो बीते दिन निरहुआ को आजमगढ़ में सीएम् योगी के साथ देखा गया था, जहां उन्होंने लिंकवे एक्सप्रेस का उद्धाटन किया। जिसके बाद निरहुआ आजमगढ़ की जनता की सेवा में समर्पित दिखे।